CUET UG: दिल्ली में सीयूईटी यूजी एग्जाम क्यों कर दिया पोस्टपोन?
Advertisement
trendingNow12248926

CUET UG: दिल्ली में सीयूईटी यूजी एग्जाम क्यों कर दिया पोस्टपोन?

CUET (UG) 2024 के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवार 011 - 40759000/011 -69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं.

CUET UG: दिल्ली में सीयूईटी यूजी एग्जाम क्यों कर दिया पोस्टपोन?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को दिल्ली में 15 मई को होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया. रिवाइज्ड डेट के मुताबिक, अब यह 29 मई को आयोजित की जाएगी. हालांकि, परीक्षाएं 16 मई को होनी हैं. दिल्ली में 17 और 18 को पुराने शेड्यूल के मुताबिक आगे बढ़ेंगे. इसके अलावा, आज होने वाली परीक्षाओं समेत देश के बाकी हिस्सों में परीक्षाएं भी मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक हो रही हैं.

"सभी संबंधित कैंडिडेट्स को सूचित किया जा रहा है कि अपरिहार्य कारणों से, परीक्षण पेपर (रसायन विज्ञान -306, जीवविज्ञान - 304, अंग्रेजी - 101, और सामान्य परीक्षण - 501) जो पहले 15 मई 2024 को निर्धारित किए गए थे, स्थगित कर दिए गए हैं केवल दिल्ली के केंद्रों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा अब 29 मई 2024 को आयोजित की जाएगी. आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, रिवाइज्ड एडमिट कार्ड दिल्ली के केंद्रों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए जारी किए जाएंगे.

Why has been CUET exam deferred in Delhi for today?

कैंडिडेट्स की ज्यादा संख्या, इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी और 2024 के लोकसभा चुनाव में ड्यूटीज के लिए इनविजिलेटर्स की मांग के कारण दिल्ली में इसकी जरूरत थी.

सीयूईटी (यूजी) 2024 के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवार 011 - 40759000/011 -69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट के लिए एनटीए वेबसाइट www.nta.ac.in और https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ को चेक करते रहने की सलाह दी जाती है.

यह ध्यान रखना जरूरी है कि परीक्षा नोडल निकाय ने 13 मई को सीयूईटी यूजी 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा की. हालांकि, शाम को, एनटीए ने एक नए नोटिस में, कैंडिडेट्स से 14 मई के बाद ही हॉल टिकट डाउनलोड करने का अनुरोध किया था.

TAGS

Trending news