Gate 2024: IISc बैंगलोर ने गेट परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट की रिलीज, अभ्यर्थी फटाफट यहां से कर लें चेक
Advertisement
trendingNow12114808

Gate 2024: IISc बैंगलोर ने गेट परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट की रिलीज, अभ्यर्थी फटाफट यहां से कर लें चेक

Gate 2024 Response Sheet: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट रिलीज कर दी है. कैंडिडेट्स इसे चेक कर सकते हैं. यहां जानिए गेट 2024 की रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने का आसान तरीका...

Gate 2024: IISc बैंगलोर ने गेट परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट की रिलीज, अभ्यर्थी फटाफट यहां से कर लें चेक

Gate 2024 Response Sheet Released: गेट परीक्षा 2024 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बेहद काम की खबर है. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) बैंगलोर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट (GATE 2024 Response Sheet) जारी कर दी है. कैंडिडेट्स बड़ी बेसब्री से रिस्पॉन्स शीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. कैंडिडेट्स गेट 2024 की रिस्पॉन्स शीट ऑफिशियल वेबसाइट्स gate2024.iisc.ac.in और goaps.iisc.ac.in पर चेक कर सकते हैं. हम आपको अपनी आंसर-शीट डाउनलोड करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका यहां बता रहे हैं... 

कब हुआ था GATE 2024 परीक्षा का आयोजन? 
GATE 2024 का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा सभी परीक्षा तारीखों पर दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट के पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक संपन्न हुए थे. 

कब आएंगे गेट परीक्षा 2024 के नतीजे? 
जानकारी के मुताबिक GATE 2024 के नतीजों का ऐलान 16 मार्च को घोषित किए जाएंगे. जबकि, अभ्यर्थियों के स्कोरकार्ड 23 मार्च 2024 को जारी कर दिए जाएंगे.

गेट 2024 आंसर-की
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा 2024 की आंसर-की 21 फरवरी को जारी की जाएगी.  इसके बाद उम्मीदवार 22 से लेकर 25 फरवरी 2024 तक इस पर अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे. 

ये रहा रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने का आसान करीका
सबसे पहले IISC GATE की ऑफिशियल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in या goaps.iisc.ac.in पर जाएं.
यहां होम पेज पर अपलोड की गई 'GATE 2024 रिस्पांस शीट'लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा. 
यहां पर आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगा.
इसके बाद  सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. 
इतना करते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर रिस्पांस शीट दिखाई देने लगेगी.
अब इस पेज को डाउनलोड कर लें.
आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी निकाल लें.

Trending news