GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स जरूरी सब्जेक्ट है. जॉब इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जीके क्विज लेकर आए हैं. ये सवाल-जवाब आपको हाजिर जवाब बनाएंगे.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: आज लाखों लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है. यूपीएससी, एमपीपीएससी, एसएससी, रेलवे जैसी तमाम परीक्षाओं में कई तरह के सवाल पूछे जाते है, जिसमें जनरल नॉलेज बहुत ज्यादा जरूरी होता है. जीके हर कोई पढ़ना पसंद करता है. इंटरनेट पर भी जीके से जुड़े कई सवाल अक्सर वायरल होते है. स्टूडेंट्स का जीके सेक्शन स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है. इसके लिए लोग बुक्स पढ़ते हैं या फिर हर समय ऑनलाइन सवालों के आंसर खोजकर अपना जीके डेवलप करते हैं. ऐसे में हम यहां आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं....
सवाल- दुनिया में सबसे ज्यादा पीने की पानी किस देश में है?
जवाब - दुनिया में सबसे ज्यादा पीने की पानी ब्राजील देश में है.
सवाल- कौन सा जीव है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है?
जवाब - दरअसल, वो जीव मेंढक है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है.
लड़कियों के ऐसे दो नाम बताएं, जिनके अंग्रेजी के नाम में A, E, I, O, U ना आता हो?
सवाल - कौन सी चीज को लोग खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन कभी उसे खाते नहीं हैं?
जवाब - दरअसल, प्लेट और चम्मच वो चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं.
सवाल- तितली का जीवनकाल कितने दिनों का होता है?
जवाब - दरअसल, एक तितली का जीवनकाल 15 दिनों का होता है.
सवाल- पांच अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान, बताओ ऐसा क्या है?
जवाब - इस पहेली का सही जवाब है - मलयालम, जो 5 अक्षर का शब्द और उल्टा सीधा एक समान है.
सवाल- एक आम के पेड़ के नीचे अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा चारों बैठे हैं, बताओ आम के गिरने पर उसे पहले कौन उठाएगा?
जवाब - दरअसल, आम के गिरने पर सबसे पहले उसे 'गूंगा' उठाएगा. इसकी वजह यह है कि पेड़ से गिरने वाला आम अंधे व्यक्ति को दिखाई ही नहीं देगा, लंगड़ा देखकर भी तेजी से उसके पास चलकर नहीं जा पाएगा और बहरे को आम के गिरने की आवाज ही नहीं आएगी.