GK Quiz in Hindi: आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं.
Trending Photos
Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.
सवाल: दुनिया की कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब: कोलंबिया की क्रेनो क्रिस्टल्स नदी हर मौसम में अपना रंग बदल लेती है.
सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जो लगातार 4 साल तक सोता रहता है?
जवाब: घोंघा नाम का जीव लगातार साल तक सोता रहता है.
सवाल: ब्रेन की स्टोरेज कैपेसिटी कितनी होती है?
जवाब: ब्रेन की स्टोरेज कैपेसिटी करीब 10 लाख GB के बराबर होती है.
सवाल : वकालत करने वाले लोग काले रंग के कोट क्यों पहनते हैं?
जवाब: ऐसा माना जाता है कि काला रंग आत्मविश्वास और अनुशासन का प्रतीक है, जिसकी वजह से वकील काले रंग का कोट पहनते हैं.
सवाल: कौन सी छिपकली है जो उड़ती है?
जवाब: आपको जानकर हैरानी होगी कि ड्रेको एकमात्र ऐसी छिपकली है जो उड़ती है.
GK Quiz: पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कौन सा है?
सवाल: हेलमेट को हिन्दी में क्या कहते हैं?
जवाब: हेलमेट को हिन्दी में शिरस्त्राण कहते हैं.
सवाल: डंकन पैसेज कहां है?
जवाब: दक्षिणी और लिटिल अंडमान के बीच में
कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो?
सवाल: बंगाल की खाड़ी किस 'स्टेट' में है?
जवाब: बंगाल की खाड़ी लिक्विड स्टेट में है.
एक ऐसा सवाल जिसका जवाब आज तक कोई हां में नहीं दे पाया?
जवाब: सोते हुए शख्स से पूछना कि क्या आप सो रहे हैं.