GK Quiz: अगर नीले समुद्र में लाल पत्थर फेंका जाए तो क्या होगा?
Advertisement
trendingNow12371248

GK Quiz: अगर नीले समुद्र में लाल पत्थर फेंका जाए तो क्या होगा?

IAS Interview Question: यदि आप आईएएस की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां बताए गए सवाल इसमें आपकी मदद कर सकते हैं.

GK Quiz: अगर नीले समुद्र में लाल पत्थर फेंका जाए तो क्या होगा?

General Knowledge Trending Quiz: सिविल सर्विस एग्जाम देश के सबसे कठिन एग्जाम की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. लेकिन फिर भी इसे क्रेक करने के लिए हर साल लाखों छात्र इसके लिए अप्लाई करते हैं. जिसमें कुछ सौ लोग आईएएस, आईपीएस जैसे पद के लिए नियुक्त किए जाते हैं.

लेकिन यदि आपको लगता है कि इतने कम सिलेक्शन का कारण इसका सिलेबस है, तो आप पूरी तरह से सही नहीं हैं. यूपीएससी को क्रैक करने के लिए सिर्फ किताबी नॉलेज काफी नहीं है. इसके इंटरव्यू में कैंडिडेट के इंटेलिजेंस को मापा जाता है. यह देखा जाता है कि वह कितना लॉजिकल सोच सकता है. इसके लिए कुछ ऐसे सवाल किए जाते हैं, जिसका जवाब किसी किताब में नहीं होता है, बल्कि दिमाग के इस्तेमाल से देना होता है. यहां हम आपको IAS Interview में पूछे गए ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में आपको बता रहे हैं. 

सवाल 1- अगर नीले समुद्र में लाल पत्थर फेंका जाए तो क्या होगा? 
जवाब-  पत्थर गीला हो जाएगा.

सवाल 2- क्या सेवन (7) को इवन नंबर में बदला जा सकता है.
जवाब-  SEVEN से S हटाने पर Even बन जाता है.

सवाल 3- आदर्श और अनुपम मई में पैदा हुए. लेकिन उनका जन्मदिन जून में आता है. कैसे?
जवाब- मई बर्थ प्लेस का नाम है.

सवाल 4- अगर 8 आदमियों को एक दीवार बनाने में 10 घंटा लगा, तो चार आदमी को कितना समय लगेगा?
जवाब- कुछ समय नहीं लगेगा, क्योंकि दीवार बन चुकी है.

सवाल 5- एक आदमी बिना नींद के 8 दिन से ज्यादा कैसे रह सकता है?
जवाब-  क्योंकि वह रात में सो लेता है. 

Trending news