GK Quiz: यूपीएससी समेत देश की अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना आसान बात नहीं होती है. इंटरव्यू में जीके, करेंट अफेयर के सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब आसान होते है, लेकिन ज्यादातर कैंडिडेट्स कंप्यूज हो जाते हैं. यहां पढ़िए जीके क्विज...
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: लाखों युवा हर साल यूपीएससी की सिविल सर्विसेज एग्जाम देते हैं. यह परीक्षा भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है. वहीं, आईएएस, आईपीएस ऑफिसर जैसे पदों पर सिलेक्शन पाने के लिए टफ एग्जाम पास करना पड़ता है. किसी भी सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में रिटेन टेस्ट जितना टफ होता है, उससे कहीं ज्यादा टफ उनका इंटरव्यू राउंड होता है. इंटरव्यू में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब आसान होते है, लेकिन जिस तरह से सवाल पूछे जाते हैं ज्यादातर कैंडिडेट्स कंप्यूज हो जाते हैं. इसके लिए आपकी जीके पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं...
सवाल - किस देश की कोई स्थायी सेना नहीं है ?
जवाब - आइसलैंड, "आग और बर्फ की भूमि" के पास कोई स्थायी सेना नहीं है और इसे दुनिया के सबसे शांतिपूर्ण देशों में से एक माना जाता है.
सवाल - पाकिस्तान का राष्ट्रीय फल क्या है?
जवाब - पाकिस्तान का राष्ट्रीय आम है.
GK Quiz: दुनिया का सबसे टफ एग्जाम कौन सा है और कहा आयोजित किया जाता है?
सवाल - भारत की पहली महिला कैबिनेट मंत्री कौन थीं?
जवाब - भारत की पहली महिला कैबिनेट मंत्री राजकुमारी अमृत कौर थीं.
सवाल - इंग्लिश में One से लेकर Hundred तक की गिनती में 'A' कितनी बार आता है?
जवाब - इंग्लिश में One से लेकर Hundred तक की गिनती में 'A' एक बार भी नहीं आता है.
GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे अंधा व्यक्ति भी देख सकता है?
सवाल - दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे ज्यादा आबादी वाला देश कौन सा है?
जवाब - भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे अधिक आबादी वाला देश है.
सवाल - दिल्ली की जामा मस्जिद का असली नाम क्या है?
जवाब - दिल्ली समेत दुनियाभर में जामा मस्जिद के नाम से मशहू, लेकिन इसका वास्तविक नाम मस्जिद-ए-जहांनुमा (Masjid e Jahan Numa) है.
सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे पहले ही अपनी मौत के आने का पता लग जाता है?
जवाब - बिच्छू एक ऐसा जीव है, जिसे अपनी मौत के आने का पता पहले ही लग जाता है.
GK Quiz: काला हण्डा, उजला भात, ले लो भाई हाथों-हाथ, होते हैं इसके ऊंचे दाम, अब तो बता दो नाम?