GK Quiz: आखिर ऐसा कौन सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग करके दूध पी जाता है?
Advertisement
trendingNow12375982

GK Quiz: आखिर ऐसा कौन सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग करके दूध पी जाता है?

GK Quiz in Hindi: यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है.

GK Quiz: आखिर ऐसा कौन सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग करके दूध पी जाता है?

General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - नॉर्थ अमेरिका में मशहूर पक्षी कौन सा है?
जवाब 1 - 
नॉर्थ अमेरिका में मशहूर पक्षी टर्की बर्ड है.

सवाल 2 - भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी?
जवाब 2 - 
आधुनिक भारत में जनगणना की शुरुआत 1872 में हुई. लेकिन पहली समकालीन जनगणना की शुरुआत 1881 में मानी गई. वहीं स्वतंत्र भारत में साल 1951 में पहली जनगणना हुई थी.

सवाल 3 - इंसान के शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब 3 - 
आइब्रो यानी भौंहे ही शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है.

सवाल 4 - ऐसी क्या चीज है जो पानी के अंदर भी गीली नहीं होती है?
जवाब 4 - 
परछाई पानी के अंदर भी गीली नहीं होती है.

सवाल 5 - दुनिया का सबसे पुराना शहर कौन सा है?
जवाब 5 - 
दमास्कस दुनिया का 11000 साल पुराना शहर है जिसने कई महान सभ्यताओं का उत्थान और पतन देखा है.

सवाल 6 - ऐसा कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है?
जवाब 6 - 
स्ट्रॉबेरी का बीज फल के बाहर होता है.

Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?

सवाल 7 - आखिर ऐसा कौन सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग करके दूध पी जाता है?
जवाब 7 - हंस के पास ऐसी क्षमता है, जिससे वह दूध में मिले पानी को अलग कर सकता है.

GK Quiz: वो कौन सा फल है जिसमें न छिलका होता है न बीज नहीं होते हैं?

Trending news