GK Quiz in Hindi: जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं.
Trending Photos
General Knowledge Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे है.
सवाल - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाब - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा का दर्जा भारतीय भाषा संस्कृत को मिला है.
सवाल - पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
जवाब - पृथ्वी की बहन शुक्र ग्रह को कहा जाता है.
GK Quiz: केला खाने के बाद क्या खाने से इंसान मर सकता है?
सवाल - दुनिया का ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे हर चीज दोगुनी दिखाई देती है?
जवाब - कहा जाता है कि हाथी को हर चीज दो गुनी दिखाई देती है.
सवाल - भारत में प्रधानमंत्री के पद को क्या माना जाता है?
जवाब - कार्यकारी प्रमुख
सवाल - संसार का सबसे छोटा फूल कौन सा है?
जवाब - दुनिया का सबसे छोटा फूलों वाला पौधा वोल्फिया ग्लोबोसा है.
Partridge: हर साल नए पति की करती है तलाश, रहस्यों से भरी पड़ी है इस पक्षी की दुनिया
सवाल - ऐसा कौन सा फूल है, जो 10 किलो तक भारी होता है?
जवाब - रेफ्लीसिया, यह मुख्य रुप से मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाने वाला एक ऐसा परजीवी पौधा है, जिसका फूल करीब 1 मीटर व्यास का होता और यह 10 किलो तक वजनी हो सकता है.
सवाल - ऐसा कौन सा फूल है, जिसे हम खा सकते हैं?
जवाब - गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को हम खा सकते है, जिससे गुलकंद भी तैयारी किया जाता है. इसके अलावा फूलगोभी, ब्रोकली, सूरजमुखी और लौंग आदि फूल के श्रेणी में आते हैं, जिन्हें हम खा सकते हैं.
Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?