GK Quiz in Hindi: अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है.
Trending Photos
Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.
सवाल 1 - ऐसा कौन सा फल है जो बाहर से हरा और अंदर से सफेद होता है?
जवाब 1 - शरीफा दिखने में बाहर से हरा और अंदर से सफेद होता है, इसी के जैसा दिखने वाला एक और फल चेरिमिया भी है, इन दोनों को साथ रख दिया जाए तो आप फर्क नहीं कर पाएंगे.
सवाल 2 - गुलाबी फल कौन सा होता है?
जवाब 2 - गुलाबी ड्रैगन फल मूल रूप से लाल ड्रैगन फल है, लेकिन इसका गूदा लाल के बजाय गुलाबी रंग का होता है.
सवाल 3 - ऐसा कौन सा पेड़ है जो साल में 3 बार फल देता है?
जवाब 3 - राजस्थान में आम की ऐसी खास किस्म है जो सर्दी में भी फल देती है. यहां के एक किसान ने करीब 10 साल की मेहनत से यह किस्म तैयार की. इस किस्म के पेड़ पर साल में तीन बार फल आते हैं.
Quiz: ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी, अंग्रेजी और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
सवाल 4 - दुनिया का सबसे गर्म फल कौन सा है?
जवाब 4 - अंजीर- अंजीर की तासीर बेहद गर्म होती है, इसलिए इसका सेवन सर्दियों में खूब किया जाता है.
Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?
सवाल 5 - बताओ वो कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है?
जवाब 5 - स्ट्रॉबेरी एकमात्र ऐसा फल है जिसके बीज फल के बाहर होते हैं.