Dead patient eye goes missing: बिहार के पटना से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक मरीज की मौत के बाद उसकी एक आंख गायब होने की बात सामने आई है. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Trending Photos
Patient eye missing: बिहार के पटना में शनिवार (16 नवंबर) चौंकाने वाली घटना हो गई. नालंदा मेडिकल कॉलेज (NMCH) में भर्ती मरीज की आंख गायब हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर निकालने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
पटना जिले में नालंदा मेडिकल कॉलेज
बिहार के पटना जिले में नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत के बाद शनिवार सुबह उसकी एक आंख कथित तौर पर गायब पाई गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नालंदा जिले के रहने वाले फंटूश कुमार (24) को अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था. पटना के आलमगंज थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि व्यक्ति को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया और परिजनों ने आरोप लगाया कि बीती रात ही किसी ने मरीज की कथित तौर पर आंख को निकाल लिया.
आंख निकाल ली गई?
उन्होंने बताया कि शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक की आंख के साथ छेड़छाड़ कर उसे निकाला गया है. थाना अध्यक्ष के मुताबिक, चिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह चूहों ने किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
अधिकारियों ने क्या बताया?
अधिकारी ने बताया कि कुमार को 14 नवंबर की रात अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के 36 घंट बाद कुमार की 15 नवंबर को रात करीब नौ बजे मौत हो गई और मौत के बाद उसकी बायीं आंख गायब थी जबकि अस्पताल में भर्ती किये जाने की समय उसकी दोनों आंखें थी. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि शव की आंख निकाले जाने के बाद उसपर पट्टी बांध दी गई. अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की और बताया कि शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इनपुट भाषा से भी