Advertisement
  • krishna pandey

    कृष्णा पांडेय

Stories by krishna pandey

भारत में सबसे 'पढ़ाकू' राज्य में लोग नहीं पैदा कर रहे बच्चे, खत्म हो जाएगा वजूद?

भारत में सबसे 'पढ़ाकू' राज्य में लोग नहीं पैदा कर रहे बच्चे, खत्म हो जाएगा वजूद?

kerala Is Facing Low Birth Rate Crisis: भारत में साक्षरता दर के मामले में केरल, देश के बाकी राज्यों से कहीं आगे है.1991 में ही केरल, भारत का सबसे अधिक पढ़ा-लिखा राज्य बन गया था. 2006 से 2007 के बीच एजुकेशन डेवलपमेंट इंडेक्स (EDI) में केरल टॉप रहा. ESI किसी राज्य में शिक्षा के स्तर को मापने का पैमाना, जिसके तहत केरल को एजुकेशन के मामले में नंबर वन माना गया. यानी देश में सबसे 'पढ़ाकू' लोग केरल में रहते हैं. लेकिन जो रिपोर्ट सामने आई है, वह 'पढ़ाकू' राज्य के लोगोंं के लिए और देश के लिए बहुत ही चिंताजनक है. अब आप सोच रहे होंगे कि जहां के लोग खूब पढ़ने लिखने वाले हैं, वहां क्या समस्या हो सकती है, लेकिन यह सच है. केरल में अगर ये समस्या का कोई निदान नहीं किया गया तो आने वाले कुछ सालों में केरल का वजूद ही खत्म हो सकता है. चलिए जानते हैं, देश में सबसे 'पढ़ाकू' राज्य की सबसे बड़ी समस्या और और सामने आई रिपोर्ट की पूरी कहानी.  

Jan 14,2025, 10:34 AM IST

Trending news

Read More