कलावा पहना, माला ली...10 हजार भक्तों के साथ सिंगापुर PM ने की हिंदू मंदिर में पूजा-अर्चना
Advertisement
trendingNow12640257

कलावा पहना, माला ली...10 हजार भक्तों के साथ सिंगापुर PM ने की हिंदू मंदिर में पूजा-अर्चना

PM Wong joins 10,000 Hindu devotees: सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग रविवार को उत्तरी सिंगापुर में मार्सिलिंग राइज हाउसिंग एस्टेट शिव-कृष्ण मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने 10 हजार लोगों के साथ अभिषेक समारोह में भाग लिया. इस दौरान मंदिर भक्तों के जयकारों से गूंज गया. इस मंदिर में ये तीसरा अभिषेक है. इसके पहले साल 1996 और 2008 में अभिषेक आयोजित किया गया था.

कलावा पहना, माला ली...10 हजार भक्तों के साथ सिंगापुर PM ने की हिंदू मंदिर में पूजा-अर्चना

Prime Minister Lawrence Wong at a Hindu temple in Marsiling: सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग रविवार को ‘मार्सिलिंग राइज हाउसिंग एस्टेट’ स्थित श्री शिव-कृष्ण मंदिर पहुंचे और वहां धार्मिक आयोजन में शामिल हुए. मंदिर में यह तीसरी बार धार्मिक आयोजन किया गया था. इससे पहले 1996 और 2008 में इसी तरह के समारोह आयोजित किए गए थे. इस धार्मिक आयोजन के जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि मंदिर अध्यात्मिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु बना रहे. इस धार्मिक आयोजन में 10,000 श्रद्धालु शामिल हुए. 

सिंगापुर का एक मात्र मंदिर
यह सिंगापुर का एकमात्र मंदिर है जहां श्री शिव-कृष्ण की प्रतिमाएं विराजमान हैं. समारोह सुबह सात बजे अनुष्ठानों के साथ शुरू हुआ और इसके लिए मुख्य भवन से लगभग 100 मीटर दूर टेंट लगाए गए थे. ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकाली गई और कलश में भरे जल को मंदिर लाया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए प्रधानमंत्री वोंग के साथ रक्षा मंत्री जकी मोहम्मद भी मौजूद थे. मंदिर के पदाधिकारियों ने उन्हें शॉल और माला भेंट की और मुख्य पुजारी नागराज शिवाचार्य ने प्रधानमंत्री वोंग को कलावा भी बांधा. इस दौरान करीब 800 स्वयंसेवकों ने सड़क यातायात प्रबंधन, सुरक्षा से लेकर मंदिर में सेवा का जिम्मा संभाला.

9 फरवरी को से आने लगे थे भक्त
9 फरवरी को सुबह-सुबह ही भक्तों का श्री शिव-कृष्ण मंदिर में आना शुरू हो गया था. कुंभबिशेगम या मुख्य समारोह मंदिर के मुख्य टॉवर गोपुरम पर हुआ. टॉवर और विमानम (गुंबद) के शीर्ष से पवित्र जल डाला गया, जबकि पुजारी संयुक्त प्रार्थना कर रहे थे, जबकि भक्त बाहर खड़े होकर देख रहे थे.

चील ने लगाया चक्कर
जब एक चील ने टॉवर के ऊपर तीन बार चक्कर लगाया तो भीड़ उत्साह से झूम उठी. मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि यह एक शुभ संकेत था क्योंकि पक्षी को गरुड़ का प्रतिनिधित्व माना जाता था, जो एक हिंदू देवता है जिसे अक्सर चील के रूप में दर्शाया जाता है. पीएम वोंग जो मुख्य अतिथि थे उनके साथ वरिष्ठ रक्षा और जनशक्ति राज्य मंत्री ज़की मोहम्मद के साथ समारोह में शामिल हुए. दोनों मार्सिलिंग-यू टी जीआरसी के सांसद हैं.

पीएम ने पहनी सिर पर पारंपरिक पोशाक
प्रधानमंत्री वोंग और श्री जाकी, जो अन्य अतिथियों के साथ बाहर बैठे थे, का मंदिर के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने मुख्य गर्भगृह में पवित्र जल डालने और मुख्य देवता को पहला दीपदान देखने के लिए भवन में स्वागत किया. मंदिर के अधिकारियों ने उन्हें एक-एक शॉल और माला भेंट की, और मुख्य पुजारी नागराज शिवाचार्य ने प्रधानमंत्री वोंग को पारंपरिक सिर की पोशाक बांधी.

Trending news