नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने ने 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब कुछ यात्री ‘फुटओवर ब्रिज’ से उतरते समय फिसलकर अन्य लोगों पर गिर गए. प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पर सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. अस्पताल और पुलिस सूत्रों ने बताया कि 18 लोगों की मौत हुई है. यह पहली बार नहीं है जब रेलवे स्टेशनों पर भारत में भगदड़ मची है. इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं.
28 सितंबर 2002 (लखनऊ रेलवे स्टेशन भगदड़)
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की एक रैली के चलते स्टेशन पर भारी तादाद में कार्यक्ता जमा हो गए थे. हालत यह थी कि यात्री ट्रेन की छत पर बैठे हुए थे. इसी दौरान ट्रेन की छत पर चढ़ने वाले यात्रियों में से 4 की करंट लगने सी मौत हो गई थी. जिसके बाद मची भगदड़ में कई लोग जख्मी हुए थे.
13 नवंबर 2004 (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़)
- छठ पूजा के दौरान भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा ही हुआ था, जैसा हाल ही में हुआ है. अचानक ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने के ऐलान के बाद यात्री जल्दबाजी में प्लेटफॉर्म बदल रहे थे. ठीक शनिवार की तरह ही उस दिन फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई और इस हादसे में 4 लोगों की जान गई थी. इसके अलावा कई जख्मी भी हुए थे.
3 अक्टूबर 2007 (मुगल सराय जंक्शन भगदड़)
- मुगल सराय जंक्शन स्टेशन पर जिउतिया व्रत की वजह से वाराणसी में गंगा स्नान के बाद बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे. यहां भी अचानक भगदड़ मचने की वजह से 14 महिलाओं की मौत हो गई थी और तकरीबन 50 लोग जख्मी भी हुए थे.
10 फरवरी 2013 (इलाहाबाद रेलवे स्टेशन)
- 2013 कुंभ मेले के दौरान इलाहाबाद (अब प्रयागराज) रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 38 लोगों की जान चली गई थी. उस समय चश्मदीदों के मुताबिक कहा गया था कि अफवाह फैली कि पुल पर रेलिंग टूट गई है, जिससे घबराहट और भगदड़ मच गई.
29 सितंबर 2017 (मुंबई एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन)
- मुंबई के एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन (अब प्रभादेवी स्टेशन) पर मौजूद फुटओवर ब्रिज पर एक भीषण भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई और 39 से अधिक लोग घायल हुए थे. यह भगदड़ सुबह करीब 10:30 बजे हुई, जब लोकल ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की भारी भीड़ ब्रिज से बाहर निकल रही थी. उस समय भारी बारिश हो रही थी, जिससे लोग ब्रिज के ऊपर ही रुक गए और भीड़ बढ़ती गई.
27 अक्टूबर 2024 (बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन)
- दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बड़ी तादाद में यात्री अपने घरों को लौट रहे थे. ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी और भीड़ की वजह से धक्का-मुक्की हुई, जिससे भगदड़ मच गई. जिसमें 9 यात्री जख्मी हुए थे.