Advertisement
trendingPhotos2648151
photoDetails1hindi

अमिताभ बच्चन का वो गाना, जिसने 23 साल पहले रातों-रात मचा गिया था तहलका, आज तक खत्म नहीं हुआ क्रेज

Amitabh Bachchan Best Song: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा में 55 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और इतने सालों में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिन्होंने उन्होंने बॉलीवुड का मेगास्टार बना दिया. लेकिन आज हम आपको उनकी किसी फिल्म के बारे में नहीं, बल्कि उनके उस गाने के बारे में बताने वाले हैं, जिसने 23 साल पहले रातों-रात फैंस के बीच धूम मचा दिया था. इस गाने का खुमार ऐसा है कि आज भी फैंस के सिर से इसका क्रेज खत्म नहीं हुआ है.  

अमिताभ बच्चन का सबसे बेहतरीन गाना

1/5
अमिताभ बच्चन का सबसे बेहतरीन गाना

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी. उन्होंने अपने 55 साल के करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आज वो किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. उनके नाम कई बेहतरीन, हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. लेकिन आज हम आपको उनके ऐसे गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उनकी हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों से कम फेमस नहीं है. आज भी उनके इस गाने को खूब पसंद किया जाता है.

23 साल पहले आया था ये गाना

2/5
23 साल पहले आया था ये गाना

अमिताभ बच्चन का ये गाना आज से 23 साल पहले रिलीज हुआ था, जिसने रातों-रात फैंस के बीच तहलका मचा दिया था. उस समय इस गाने का क्रेज ऐसा था कि लोग इसको बेहद पसंद करते हैं और ऐसी कोई पार्टी-फंक्शन नहीं था, जहां ये गाना प्ले ना किया जाता हो. खास बात ये है कि आज भी इस गाने का वैसे ही क्रेज फैंस के बीच बरकरार है. आज भी इसको उतना ही पसंद किया जाता है. इस गाने में उनके साथ फेमस सिंगर अदनान सामी भी नजर आए थे. जी हां, अब तो आप समझ ही होंगे कि हम यहां किस गाने की बात कर रहे हैं. 

आज भी खत्म नहीं हुआ इस गाने का क्रेज

3/5
आज भी खत्म नहीं हुआ इस गाने का क्रेज

इस गाने का नाम 'कभी नहीं' है, जो आज से 23 साल पहले 2002 में रिलीज हुआ था. इस गाने को अदनान सामी ने लिखा और कंपोज किया था. गाने को अदनान सामी और अमिताभ बच्चन ने साथ मिलकर गाया था. ये वो दौर था जब अदनान सामी के गानों को खूब पसंद किया जाता था और वो एक के बाद एक एल्बम निकाल रहे थे, जिनमें से एक ये था. इसके अलावा भी उन्होंने उस साल कई गाने निकाले थे, जो खूब फेमस हुए थे. लेकिन सबसे ज्यादा ये गाना पसंद किया जा रहा था और खूब फेमस हुआ था, जिसका क्रेज आज भी बरकरार है. 

अब तक कई मिलियन्स में मिल चुके हैं व्यूज

4/5
अब तक कई मिलियन्स में मिल चुके हैं व्यूज

ये गाना 2000 के दशक की शुरुआत में रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया था. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने के वीडियो में अदनान और अमिताभ का फंके और कूल लुक देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही उनके डांस स्टेप्स और एक दूसरे के साथ-साथ मस्ती मजाक के अंदाज ने भी दर्शकों को खूब ध्यान खींचा था. अमिताभ बच्चन हमेशा से अपने फंकी लुक को लेकर फैंस के बीच पसंद किए जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस गाने में भी देखने को मिला था. गाने में उनके लुक ने सभी का खूब ध्यान खींचा था. 

अमिताभ बच्चन ने गाए कई गाने

5/5
अमिताभ बच्चन ने गाए कई गाने

इस गाने को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पसंद किया गया था. वैसे कोई पहला गाना नहीं है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी हो. उन्होंने अपने करियर में कई गाने गाए हैं. उन्होंने 1979 में फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' के गाने 'मेरे पास आओ' से सिंगिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'सिलसिला' (1981) में 'रंग बरसे', 'लावारिस' (1981) में 'मेरे अंगने में' और 'शराबी' (1984) में 'इंतहा हो गई' जैसे मशहूर गाने गाए. इसके अलावा उन्होंने 'बागबान' (2003) में 'होली खेले रघुवीरा', 'कभी अलविदा ना कहना' (2006) में 'रॉक एन रोल सोणिये' और पीकू (2015) में 'अभी मुझे कहीं' जैसे शानदार गाने गाए. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़