Advertisement
trendingPhotos2648002
photoDetails1hindi

एक ऐसा सुपरस्टार, जिसने 21 साल के करियर में दी 30 से ज्यादा हिट; मर्डर केस में खा चुका जेल की हवा; करोड़ों का है मालिक

Guess This South Superstar: इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने करियर में वो मुकाम हासिल किया है, जिसको बड़ी से बड़ी चोट या टक्कर धराशायी नहीं कर सकती. आज हम आपको भारतीय सिनेमा के ऐसे ही सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने 21 साल के करियर में सबसे ज्यादा हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, लेकिन फिर उसकी जिदंगी में एक ऐसा मोड़ आया, जिसने उनकी दिन रात ही बदल कर रख दिए, लेकिन बावजूद इसके उनकी सुपरस्टार वाली इमेज पर जरा सा भी असर नहीं पड़ा.  

भारतीय सिनेमा का सुपरस्टार

1/5
भारतीय सिनेमा का सुपरस्टार

भारतीय सिनेमा में कई सुपरस्टार, मेगास्टार और बड़े एक्टर्स पाए जाते हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता. आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे ही सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके ऊपर मर्डर का आरोप लगने के बाद भी वो अपने सुरपरस्टार के साथ खड़े रहे. इस सुपरस्टार ने अपने करियर में सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं. क्या आपने इन्हें पहचाना? 

21 साल पहले की थी करियर की शुरुआत

2/5
21 साल पहले की थी करियर की शुरुआत

हम यहां कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा की बात कर रहे हैं, जिनका जन्म 16 फरवरी, 1977 को कर्नाटक के कोडागु जिले के पोन्नमपेट में हुआ था. आज उनका 48वां जन्मदिन है. उनके पिता थुगुदीपा श्रीनिवास कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक फेमस अभिनेता थे और उनकी मां का नाम मीना था. दर्शन ने अपनी शुरुआत पढ़ाई शिमोगा में पूरी की और बाद में थिएटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट नीनासम में दाखिला लिया. दर्शन ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक के मध्य में सोप ओपेरा और छोटी फिल्मों में की थी. 

21 साल के करियर में दी 30 से ज्यादा हिट फिल्में

3/5
21 साल के करियर में दी 30 से ज्यादा हिट फिल्में

उन्होंने 1997 में फिल्म 'महाभारत' में एक को-एक्टर के तौर पर काम किया. इसके बाद 2002 में उन्होंने फिल्म 'मैजेस्टिक' से लीड एक्टर के तौर पर अपनी शुरुआत की. दर्शन ने अपनी पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बना ली थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए. दर्शन ने अपने 21 साल के करियर में 30 से ज्यादा हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया.

मर्डर केस में महीनों खा चुका जेल की हवा

4/5
मर्डर केस में महीनों खा चुका जेल की हवा

अभिनेता होने के साथ-साथ दर्शन एक प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने साल 2006 में अपना खुद का थुगुदीपा प्रोडक्शन्स लॉन्च किया था. उनकी फिल्मों जैसे 'कारिया', 'कलासीपाल्या', 'गाजा', 'नवग्रह', 'सारथी', 'बुलबुल', 'यजामना', 'रॉबर्ट' और 'काटेरा' शामिल है. हालांकि, पिछले साल उन पर अपने ही एक फैन रेणुकास्वामी के मर्डर का आरोप लगा, जिसके बाद उनको महीनों तक जेल की हवा खानी पड़ी. इस दौरान भी उनके ऊपर कई आरोप लगे, जैसे जेल में उनको VIP ट्रीटमेंट मिल रहा है. फिलहाल वो हेल्थ इशू के चलते जेल से बाहर हैं. 

करोड़ों की संपत्ति का है मालिक

5/5
करोड़ों की संपत्ति का है मालिक

वहीं, अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 12 मिलियन डॉलर (करीब 90 करोड़ रुपये) बताई जाती है. वे बेंगलुरु में एक आलीशान बंगले में रहते हैं. उनके पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं, जिनमें लैंड रोवर, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी शामिल हैं. दर्शन का एक फार्महाउस भी है, जहां वे अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं. इसके अलावा, उन्हें जानवरों से बहुत लगाव है. इसलिए उन्होंने एक छोटा चिड़ियाघर भी बनाया है, जहां कई तरह के जानवर और पक्षी रहते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़