Advertisement
trendingPhotos2647798
photoDetails1hindi

51 साल की इस हसीना ने बोल्ड सीन देकर रातों-रात बॉलीवुड में मचा दी थी खलबली, लोग कहने लगे थे 'बेवफा सनम', पहचाना?

90 के दशक में कई एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी एक्टिंग के दम पर खास मुकाम हासिल किया था. उनमें से एक बोल्ड एक्ट्रेस ने महज 20 साल की उम्र में एक्टिंग में कदम रखा और केवल 10वीं क्लास तक ही पढ़ाई की. क्योंकि उन्हें पढ़ाई में इंटरेस्ट नहीं था. आज 51 साल की उम्र में ये एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं है. ये एक्ट्रेस रातों-रात बोल्ड सीन देकर सुपरस्टार बन गई थीं. आइए जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस - 

80-90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार

1/5
 80-90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार

90 के दशक में बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ने फिल्म की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने अपनी बोल्डनेस और एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बनाया था. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) हैं. आज ये एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं है. शिल्पा शिरोडकर का नाम 80-90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार था. ये एक्ट्रेस अपने बोल्ड सीन देकर रातों-रात सुपरस्टार बन गई थीं. मगर रातों रात ही फिर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. 

साल 1989 में किया डेब्यू

2/5
साल 1989 में किया डेब्यू

एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने साल 1989 में फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये मूवी फिल्म मेकर रमेश सिप्पी की थी. मगर एक्ट्रेस को पहचान फिल्म ‘किशन कन्हैया’ से मिली थी. इस फिल्म में अनिल कपूर लीड रोल में थे. एक्ट्रेस ने इस फिल्म में अपनी बोल्डनेस से हर किसी का ध्यान खींच लिया था. फिल्म ‘किशन कन्हैया’ में शिल्पा ने सफेद पारदर्शी साड़ी पहनकर बोल्ड सीन दिए थे और हंगामा मचा दिया था. इस फिल्म से एक्ट्रेस रातों-रात फेमस हो गई थीं.  

लोग कहने लगे थे 'बेवफा सनम'

3/5
लोग कहने लगे थे 'बेवफा सनम'

इसके बाद एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने कई फिल्में की. जिनमें ‘हम’, ‘दिल ही तो है’, ‘आंखें, ‘खुदा गवाह’,’गोपी-किशन’, ‘हम हैं बेमिसाल’, ’बेवफा सनम’, ‘मृत्युदंड’ और ‘दंडनायक’ जैसी हिट फिल्में शामिल है. वैसे तो शिल्पा ने की सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन जब भी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का जिक्र होता है तो उनकी फिल्म ‘सनम बेवफा’ का जिक्र जरूर होता है. 

'बेवफा सनम' का गाना आज भी फेमस

4/5
'बेवफा सनम' का गाना आज भी फेमस

फिल्म 'बेवफा सनम' से शिल्पा शिरोडकर यादगार बन गई है. ये फिल्म 1991 में आई थी, लेकिन इस फिल्म का एक गाना आज भी काफी ज्यादा पॉपुलर है और उस गाने को सुनते ही लोगों को धोखेबाज प्यार की याद आ जाती है. इस गाने का नाम 'ओ दिल तोड़ के हंसती हो मेरा' है. इसे आपने भी जरूर सुना होगा. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को लोग सनम बेवफा कहने लगे थे. 

 

साल 2000 में की शादी

5/5
साल 2000 में की शादी

बता दें कि शिल्पा ने साल 2000 में ब्रिटेन में रहने वाले एक बैंकर अपरेश रंजित से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के बाद से शिल्पा अपना पूरा वक्त सिर्फ परिवार को ही दिया और फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. वहीं काफी सालों बाद एक्ट्रेस सुर्खियों में तब आई जब शिल्पा को यूएई की एक मैगजीन ‘द वंडर मॉम’ ने कवर पेज पर जगह दी थी. इस एक्ट्रेस का लुक अब पहले से काफी ज्यादा बदल गया है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़