Biggest Blockbuster Movie: सिनेमाघरों में ऐसी कई फिल्में रिलीज हुई थी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओटीटी पर भी धमाल मचाया. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए बंपर कमाई की. फिल्म को दर्शकों को बेहद प्यार मिला. खास बात ये है कि इस फिल्म को ओटीटी पर भी उतना ही प्यार मिल रहा है, जितना बड़े पर्दे पर मिला था. क्या आपने ये फिल्म देखी है?
पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई. उन्हीं में से एक फिल्म ये भी थी, जिसने बड़े पर्दे पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए धमाकेदार कमाई की थी और दर्शकों का दिल जीत लिया था. सिनेमाघरों में महीनों तक धूम मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर भी गर्दा काट रही है. दो हफ्ते बीत जाने के बावजूद इस फिल्म का क्रेज कम नहीं हो रहा है और ये लगातार ग्लोबल ट्रेंड में बनी हुई है और कई देशों में टॉप लिस्ट में बनी हुई है.
अब बात करते हैं इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की, जिसका नाम 'पुष्पा 2: द रूल' है. इस फिल्म ने थिएटर में 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और अब ओटीटी पर भी इसका जलवा बरकरार है. नेटफ्लिक्स ने बताया कि ये फिल्म लगातार दो हफ्तों से उनकी टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में बनी हुई है. खास बात ये है कि ग्लोबल नॉन-इंग्लिश फिल्मों की लिस्ट में ये तीसरे स्थान पर ट्रेंड कर रही है और 14 देशों में ये खूब देखी जा रही है. महज दो हफ्तों में इसे 9.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
फिल्म की शानदार सफलता पर इसके अल्लू अर्जुन ने अपनी खुशी भी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'ये फिल्म उनकी टीम ने खून, पसीने और दिल से बनाई थी और इसे दर्शकों का इतना प्यार मिलना वाकई गर्व और खुशी की बात है. उन्होंने अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये फिल्म थिएटर में तो हिट रही ही थी, लेकिन नेटफ्लिक्स पर भी इसे इतना शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा, इसका अंदाजा नहीं था'. इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसे मैथरी मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है.
फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, जगपति बाबू, सुनील, अनसूया भारद्वाज, राव रमेश और अजय जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस बार मेकर्स ने फिल्म में 23 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज जोड़ा है, जिससे इसका कुल रनटाइम 3 घंटे 44 मिनट हो गई है. फिल्म का बजट करीब 400 से 500 करोड़ रुपये बताया जाता है और इसने वर्ल्डवाइड 1600-1800 करोड़ की कमाई की थी. इसके साथ ही ये अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है.
बता दें, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पिछले साल 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब इसको नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है. जहां ये तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की गई है. हालांकि, हिंदी वर्जन के लिए अभी फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. लेकिन, नेटफ्लिक्स पर इसका एक्सटेंडेड वर्जन देखा जा सकता है, जिसमें कुछ नए सीन भी जोड़े गए हैं. इससे साफ है कि इस फिल्म का क्रेज अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़