Advertisement
trendingPhotos2647228
photoDetails1hindi

पेड़-पौधे से आती है आर्थिक संवृद्धि, मगर घर में भूलकर भी ना लगाएं ऐसे 5 प्लांट

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पेड़-पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. वास्तु नियम के मुताबिक अगर पेड़-पौधे के सही दिशा में लगाए जाएं तो घर का वास्तु दोष दूर होता है. जबकि, गलत दिशा में लगे पेड़-पौधे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं, जिसका घर की आर्थिक समृद्धि पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ता है और धन-हानि होती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि घर में किन 5 पौधों को नहीं लगाने चाहिए.

पीपल

1/5
पीपल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पीपल का पौधा लगाना बेहद अशुभ है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर में यह पौधा लगाने से धन हानि होती है. इसके अलावा जिन पौधों से दूध जैसा द्रव्य निकलता है, उन्हें घर के बाहर लगाना चाहिए.

पाकड़

2/5
पाकड़

वास्तु शास्त्र की मानें तो कांटेदार पेड़-पौधे घर में नहीं लगाने चाहिए. घर की दक्षिण दिशा में पाकड़ और कांटेदार पौधे लगाने से रोग पनपते हैं. इसलिए ऐसे पौधों को किसी भी सूरत में घर में नहीं लगाना चाहिए. 

गूलर या नींबू

3/5
गूलर या नींबू

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के उत्तर दिशा में गूलर या नींबू का पौधा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ये पौधे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं. वास्तु एक्सपर्ट बताते हैं कि ऐसे पौधे घर में लगाने से आंखों से संबंधित बीमारियां होती हैं. इसके अलावा ये पौधे आर्थिक स्थिति पर पर नकारात्मक असर डालते हैं.

कैक्टस का पौधा

4/5
कैक्टस का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कैक्टस का पौधा घर में लगाना अशुभ है. इस पौधे को घर में लगाने से घर में आर्थिक संकट पनपने लगता है. ऐसे में आर्थिक संकटों से बचने के लिए घर में कैक्टस का पौधा लगाने से बचना चाहिए.

मदार का पौधा

5/5
मदार का पौधा

सफेद फूलों वाला आक (मदार) का पौधा देखने में बहुत खूबसूरत होता है. इसके अलावा इसका फूल भगवान शिव को अर्पित किया जाता है. हालांकि, इसके बावजूद भी यह पौधा घर में लगाना शुभ नहीं माना गया है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि इससे निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा घर-परिवार में आर्थिक संकट उत्पन्न करता है. ऐसे में मदार यानी आक के पौधे को घर में लगाने से बचना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़