Maha Shivratri 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी. शिवभक्तों के लिए महाशिवरात्रि का दिन बहुत खास होता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस बार की महाशिवरात्रि बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन बुध देव कुंभ राशि में उदित होने जा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन होने जा रहे बुध के उदय से किन राशि वालों की किस्मत खुल सकती है.
बुध ग्रह मेष राशि के 11वें भाव में उदित होने जा रहे हैं. ऐसे में इस दौरान तमाम विवादों से छुटकारा मिलेगा. आर्थिक स्थिति में गजब का सुधार देखने को मिलेगा. नौकरीपेशा वाले वेतन में वृद्धि पाएंगे. इसके अलावा नौकरी में प्रमोशन का रास्ता साफ हो सकता है.
बुध देव मिथुन राशि के 9वें भाव में उदित होने जा रहे हैं. बुध के उदित होने से घर-परिवार का माहौल सकारात्मक रहेगा. भगवान शिव और बुध देव की कृपा से सभी विवाद खत्म हो जाएंगे. इसके साथ ही किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. रुके हुए आर्थिक काम पूरे होंगे. कारोबार में आर्थिक विस्तार देखने को मिलेगा.
बुध देव सिंह राशि के 7वें भाव में उदित होंने जा रहे हैं. ऐसे में इस दौरान हर प्रकार की आर्थिक परेशानियां दूर होंगी. इस दौरान किया गया आर्थिक निवेश लाभ कराएगा. धन बचाने में कामयाब होंगे. व्यापार में जबरदस्त फायदा होगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. कारोबार में विस्तार हो सकता है. माता-पिता का सहयोग मिलेगा.
बुध देव मकर राशि के दूसरे भाव में उदित होंगे. ऐसे में इस दौरान माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा. धन से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा. हालांकि, इस दौरान वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. करियर में जबरदस्त तरक्की होगी. कारोबार में आर्थिक विस्तार देखने को मिलेगा. आमदनी के साधन बढ़ेंगे. किसी साथी के सहयोग से अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है.
बुध देव इस राशि के पहले यानी लग्न भाव में उदित होने जा रहे हैं. ऐसे में बुध उदय की अवधि में धन लाभ और आर्थिक विस्तार के कई अवसर प्राप्त होंगे. प्रॉपर्टी से अच्छा खासा धन आएगा. कारोबार में आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. जमीन से जुड़े कार्यों में धन लाभ होगा. नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन हो सकता है. जो लोग नौकरी की तलाश में जुटे हैं, उन्हें अच्छा ऑफर मिल सकता है. ऐश्वर्य में वृद्धि होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़