Advertisement
trendingPhotos2646826
photoDetails1hindi

कपूर खानदान का वो चिराग, जो कई हिट फिल्मों में काम करने के बाद भी रहा फ्लॉप, सिर्फ 16 साल का रहा करियर; आज 248 करोड़ के हैं मालिक

Guess This Bollywood Actor: हिंदी सिनेमा पर दशकों से राज करती आ रहे कपूर खानदान ने फिल्म जगत को कई सितारे दिए हैं. आज भी उनकी पीढ़ी हिंदी सिनेमा में अपना योगदान दे रही है और विरासत को आगे बढ़ा रही है. आज हम उसी खानदान के एक चिराग के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्मों में काम तो किया, लेकिन वो पहचान नहीं हासिल कर पाए, जो राज कपूर और ऋषि कपूर ने हासिल की. इतना ही नहीं उनका पूरा करियर ही 16 सालों में सिमट कर रह गया. 

कपूर खानदान का वो चिराग

1/5
कपूर खानदान का वो चिराग

कपूर खानदान हिंदी सिनेमा में 96 सालों से काम कर रहा है. इस परिवार की नींव पृथ्वीराज कपूर ने 1929 में रखी थी. अब तक कपूर परिवार की चौथी पीढ़ी इस विरासत को संभाले हैं, जिनमें करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और रणबीर कपूर शामिल है. लेकिन आज हम आपको ऐसे इस परिवार के एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन बावजूद इसके उनको वो पहचान नहीं मिली, जिसके लिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को चुना था. 

 

पिता की फिल्म से किया था डेब्यू

2/5
पिता की फिल्म से किया था डेब्यू

इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता यानी राज कपूर की फिल्म से की थी. जी हां, हम यहां रणधीर कपूर की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1971 में फिल्म 'कल आज और कल' से की थी. इस फिल्म में उनके साथ उनके पिता राज कपूर और दादा पृथ्वीराज कपूर भी थे. रणधीर कपूर का जन्म 15 फरवरी, 1947 को मुंबई में हुआ था. आज वे अपना 78 बर्थडे मना रहे हैं. रणधीर कपूर ने अपने दमदार अभिनय से लाखों-करोड़ों फैंस का दिल जीता और खूब नाम कमाया. 

सिर्फ 16 साल का रहा करियर

3/5
सिर्फ 16 साल का रहा करियर

हालांकि, उनका करियर बेहद छोटा रहा. इस छोटे से करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी, लेकिन अपने भाई ऋषि कपूर की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाए. रणधीर ने अपने 16 साल के करियर (1971-1987) में लगभग 24 फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों से उन्होंने खूब नाम कमाया. उनकी कुछ यादगार फिल्मों में 'जवानी दिवानी', 'हाथ की सफाई', 'रामपुर का लक्ष्मण' और 'कस्मे वादे' जैसी फिल्में शामिल हैं. एक्टिंग के बाद उन्होंने निर्देशन और निर्माण में भी हाथ आजमाया और सफल रहे.

हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस से की शादी

4/5
हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस से की शादी

रणधीर कपूर ने 1971 में उस दौर की हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार बबीता से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात 1969 में फिल्म 'संगम' के सेट पर हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने साथ में 4 फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'कल आज और कल', 'जीत', 'बेनाम' और 'हमराही' शामिल है. शादी के बाद बबीता ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी, क्योंकि कपूर परिवार की परंपरा थी कि उनकी बहुएं फिल्मों में काम नहीं करेंगी. शादी के बाद उनके दो बेटियां हुईं. करिश्मा कपूर और करीना कपूर.

आज करोड़ों की है नेटवर्थ, बेटियां बनी टॉप एक्ट्रेस

5/5
आज करोड़ों की है नेटवर्थ, बेटियां बनी टॉप एक्ट्रेस

1980 के दशक में रणधीर के करियर में गिरावट आने लगी और उनके शराब पीने की आदत के चलते दोनों के बीच अनबन होने लगी. इसके बाद बबीता ने अपनी बेटियों के साथ अलग रहने का फैसला किया. हालांकि, उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया और 2023 में दोनों फिर से एक साथ रहने लगे. आज करिश्मा और करीना का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है और उन्होंने इस ट्रेंड को तोड़ था कि कपूर परिवार की बेटी और बहूएं फिल्मों में काम नहीं करेंगी. आज रणधीर कपूर लगभग 248 करोड़ के मालिक हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़