Advertisement
trendingPhotos2646971
photoDetails1hindi

आशुतोष गोवारिकर की वो 5 बेहतरीन फिल्में, जिनको आज भी देखने बैठो तो भरता नहीं दिल, 1 तो ऑस्कर में हो चुकी है नॉमिनेट

Ashutosh Gowariker 5 Top Movies: आशुतोष गोवारिकर हिंदी सिनेमा का एक ऐसा चेहरा हैं, जिन्होंने एक्टर और निर्देशक के तौर पर अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. आज वे अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके बैकग्राउंड का फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अपनी मेहनत से आज ये मुकाम हासिल किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर की थी और कई टीवी शोज में नजर आए. उन्होंने शाहरुख खान के शो ‘सर्कस’ और ‘CID’ में काम किया है. आज हम आपको उनकी उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज लोगों के दिल के करीब हैं. 

आशुतोष गोवारिकर की बेहतरीन फिल्में

1/6
आशुतोष गोवारिकर की बेहतरीन फिल्में

आशुतोष गोवारिकर का जन्म 15 फरवरी, 1964 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अशोक और किशोरी गोवारिकर के घर हुआ था. वे एक फेमस फिल्म निर्देशक, निर्माता, लेखक और एक्टर हैं. जो ऐतिहासिक और पीरियड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों को न केवल दर्शकों का प्यार मिलता है, बल्कि क्रिटिक्स भी उनकी तारीफ करते हैं. उन्होंने अपनी शुरुआत एक्टर के तौर पर की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और अपनी अलग पहचान बनाई. उनकी ये 5 फिल्में आज भी जबरदस्त हैं. 

जोधा अकबर (2008)

2/6
जोधा अकबर (2008)

2008 में रिलीज हुई 'जोधा अकबर' एक हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें ऋतिक रोशन ने मुगल सम्राट अकबर और ऐश्वर्या राय ने जोधा बाई की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म अपने भव्य सेट, शानदार कॉस्ट्यूम और दमदार अभिनय के लिए जानी जाती है. फिल्म को 'साओ पाउलो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में 'बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म' का पुरस्कार भी मिला था. ये फिल्म अपनी भव्यता और ऐतिहासिक सटीकता के कारण महंगी फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. 

खेलें हम जी जान से (2010)

3/6
खेलें हम जी जान से (2010)

2010 में रिलीज हुई 'खेलें हम जी जान से' एक देशभक्ति से भरी फिल्म थी, जो मानिनी चटर्जी की किताब 'डू एंड डाई: द चिट्टागांव अप्राइजिंग' पर आधारित थी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और सिकंदर खेर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म भारत के स्वतंत्रता संग्राम की एक सच्ची घटना पर आधारित थी और इसे क्रिटिक्स की सराहना मिली थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन की खूब तारीफ हुई थी. इसको यूट्यूब पर देख सकते हैं. 

लगान (2001)

4/6
लगान (2001)

'लगान' 2001 में रिलीज हुई थी, जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये फिल्म एक आजादी की टाइमलाइन पर आधारित है. जहां गांव वाले अंग्रेजों से लगान माफ करवाने के लिए क्रिकेट मैच खेलते हैं. फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला और ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इतना ही नहीं, 2002 में इसे ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म' के लिए नॉमिनेट किया गया था, हालांकि ये 'नो मैन्स लैंड' से पीछे रह गई. लेकिन इसने 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते हैं. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

मोहनजोदड़ो (2016)

5/6
मोहनजोदड़ो (2016)

'जोधा अकबर' के बाद आशुतोष गोवारिकर ने ऋतिक रोशन के साथ 'मोहनजोदड़ो' बनाई, जो 2016 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि पर आधारित थी और इसके लिए काफी रिसर्च किया गया था. इस फिल्म में भी भव्य सेट्स, ऐतिहासिक परिधान और बड़े स्तर पर बनाई गई एक अलग तरह की कहानी थी. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन ऋतिक रोशन के अभिनय को सराहा गया. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

स्वदेस (2004)

6/6
स्वदेस (2004)

फिल्म 'स्वदेस' 2004 को रिलीज हुई आशुतोष गोवारिकर की एक शानदार है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म एक एनआरआई वैज्ञानिक के ईद-गिर्द घूमती है. जो अमेरिका से भारत लौटता है और अपने गांव के विकास के लिए काम करता है. 'स्वदेस' हिंदी सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर मानी जाती है और इसके गीत आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैं. फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर हल्की रही हो, लेकिन इसको दर्शकों ने खूब सराहा था. इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़