Eyewitness of New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद अब सोशल मीडिया पर चश्मदीदों के बयान वायरल हो रहे हैं. जिसमें वो भगदड़ के हैरान कर देने वाले मंजर बयान कर रहे हैं.
Trending Photos
Eyewitness of New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दिल्ली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि वह घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगालेंगी ताकि घटना के संबंध में सटीक जानकारी मिल सके. घटना के कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें भयावह मंजर साफ देखा जा सकता है. इसके अलावा वहां मौजूद कुली और स्टॉल्स पर काम करने वाले चश्मदीदों ने भी भगदड़ के बारे में बताया है.
रेलवे स्टेशन पर एक कुली ने बताया,'मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं, लेकिन मैंने पहले कभी ऐसी भीड़ नहीं देखी. प्रयागराज स्पेशल को प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होना था, लेकिन इसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर शिफ्ट कर दिया गया. जब प्लेटफॉर्म 12 पर इंतज़ार कर रही भीड़ और बाहर से इंतज़ार कर रही भीड़ प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की कोशिश कर रही थी, तो लोग टकराकर एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिरने लगे. भीड़ को रोकने के लिए कई कुली वहां जमा हो गए.
VIDEO | Visuals from platform number 12 and 13 after a stampede-like situation broke out at the New Delhi Railway station, triggering a chaos on platform number 14 and 15.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz)#NewDelhi #NewDelhiRailwayStation pic.twitter.com/oxpSBcZt5v
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2025
कुली ने आगे बताया,'हमने कम से कम 15 शवों को उठाकर एम्बुलेंस में डाला. प्लेटफ़ॉर्म पर सिर्फ़ जूते और कपड़े थे. जब प्लेटफॉर्म 12 पर इंतज़ार कर रही भीड़ और बाहर से आई भीड़ प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की कोशिश कर रही थी, तो लोग टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिरने लगे. हमने पुलिस दमकल गाड़ियों को बुलाया और 3-4 एम्बुलेंस वहां पहुंचीं और लोगों को अस्पताल ले जाया गया.'
#WATCH | Stampede at New Delhi railway station | A porter (coolie) at the railway station says "I have been working as a coolie since 1981, but I never saw a crowd like this before. Prayagraj Special was supposed to leave from platform number 12, but it was shifted to platform… pic.twitter.com/cn2S7RjsdO
— ANI (@ANI) February 16, 2025
एक और चश्मदीद ने बताया ,'भीड़ हद से ज़्यादा थी, लोग (फुटओवर) ब्रिज पर जमा थे, जबकि प्लेटफॉर्म तो खाली पड़ा था. इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. मैंने रेलवे स्टेशन पर इतनी बड़ी भीड़ पहले कभी नहीं देखी, त्योहारों के दौरान भी नहीं. प्रशासन के लोग और NDRF के जवान भी वहां मौजूद थे, लेकिन जब भीड़ हद से ज़्यादा हो गई तो उन्हें कंट्रोल करना संभव नहीं था.'
#WATCH | Stampede at New Delhi railway station | An eyewitness says, "The crowd was beyond the limit, people were gathered at the (foot over) bridge... Such a huge crowd wasn't expected. I have never seen such a massive crowd at the railway station, even during the festivals.… pic.twitter.com/Ht6xJjNPpc
— ANI (@ANI) February 16, 2025
दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की रविवार को जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हमारा मुख्य लक्ष्य भगदड़ के मुख्य कारण की जांच करना है। हम सीसीटीवी फुटेज और उस दौरान की गई घोषणाओं का सारा डेटा एकत्र करेंगे.' उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म में बदलाव के बारे में संभवत: गलत घोषणा के कारण भ्रम की स्थिति पैदा हुई और भगदड़ मच गई. प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पर सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई.