क्या MLA भास्कर जाधव भी करेंगे शिवसेना को डैमेज? फिर कोंकण में सेंधमारी की तैयारी में शिंदे गुट!
Advertisement
trendingNow12647553

क्या MLA भास्कर जाधव भी करेंगे शिवसेना को डैमेज? फिर कोंकण में सेंधमारी की तैयारी में शिंदे गुट!

Maharashtra News: उद्धव ठाकरे के गढ़ कोंकण क्षेत्र के शिंदे गुट डैमेज करने में लगा है. बीते दिन पूर्व विधायक ने शिंदे गुट को ज्वाइन कर लिया था. अब मौजूदा विधायक भास्कर जाधव भी शिवसेना (यूबीटी) से नाराज बताए जा रहे हैं.

क्या MLA भास्कर जाधव भी करेंगे शिवसेना को डैमेज? फिर कोंकण में सेंधमारी की तैयारी में शिंदे गुट!

Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार हलचल मची रहती है. अक्सर देखा जाता है कि उद्धव ठाकरे गुट और शिंदे गुट में जुबानी जंग होती रहती है. एक तरफ शिवसेना (यूबीटी) कोंकण क्षेत्र में जहां डैमेज कंट्रोल करने में जुटी है, वहीं इस क्षेत्र में पार्टी के अंदर मची खींचतान रुकने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व विधायक राजन साल्वी के बाद मौजूदा विधायक भास्कर जाधव भी शिवसेना (यूबीटी) से नाराज बताए जा रहे हैं.

पूर्व विधायक ने ज्वाइन किया था शिंदे गुट
13 फरवरी को रत्नागिरी जिले के पूर्व विधायक राजन साल्वी ने शिवसेना (यूबीटी) पार्टी छोड़कर शिंदे गुट ज्वाइन कर लिया था, जिसके बाद पार्टी उनके नजदीकी नेताओं पर कार्रवाई कर रही है. इसके तहत शिवसेना (यूबीटी) ने शनिवार को रत्नागिरी सह संपर्क प्रमुख राजेंद्र महाडिक, जिला प्रमुख विलास चालके और चिपलून संगमेश्वर विधानसभा प्रमुख रोहन बने को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निकाल दिया. ये नेता राजन साल्वी के समर्थक थे और इन्हें उद्धव ठाकरे के आदेश के बाद पार्टी से निष्कासित किया गया. पार्टी कार्यालय की ओर से पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई है.

पार्टी से नाराज हैं MLA
ऐसे में शिवसेना (यूबीटी) के लिए एक और झटका देने वाली खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, भास्कर जाधव भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं और उनके करीबियों का कहना है कि पार्टी उन्हें नजरअंदाज कर रही है. उन्हें पार्टी में न तो उपयुक्त पद दिया जा रहा है और न ही काम. ऐसे में भास्कर जाधव का अगला कदम क्या होगा, ये बड़ा सवाल है. इसी बीच शनिवार सुबह संजय राउत ने बयान दिया कि वह भास्कर जाधव से बात करके मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे. रत्नागिरी के पूर्व सांसद विनायक राउत शनिवार दोपहर मातोश्री पहुंचे, जहां उन्होंने उद्धव से मुलाकात की.

कार्य प्रणाली से अनबन
दरअसल, कोंकण में विनायक राउत की कार्य प्रणाली से ही नेताओं में अनबन है. पूर्व विधायक राजन साल्वी भी विनायक राउत से नाराज चल रहे थे. हालांकि, उन पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का केस भी महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो में चल रहा है. ऐसे में शिंदे गुट में जाने की एक वजह ये भी बताई जाती है. सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान विधायक भास्कर जाधव का भी विनायक राउत से विवाद चल रहा है. इसलिए शनिवार को विनायक राऊत को मातोश्री तलब किया गया.

पार्टी नेताओं की बैठक
शिवसेना (यूबीटी) ने कोंकण क्षेत्र खास तौर पर रत्नागिरी में डैमेज कंट्रोल करने के लिए रविवार शाम को पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोंकण परिक्षेत्र में पार्टी नेताओं में मचे असंतोष पर चर्चा की जाएगी. राजन साल्वी सहित जिला स्तर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद अगर भास्कर जाधव की नाराजगी दूर करने में भी यूबीटी असफल रही, तो कोंकण से यह पार्टी पूरी तरह से साफ हो जाएगी. क्योंकि भास्कर जाधव ही कोंकण क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) के एकमात्र विधायक हैं. (आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news