Surat celebrate farewell Video: गुजरात का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें छात्रों ने लग्जरी कारों की रैली निकाल सड़क पर ऐसा उपद्रव मचाया, जिसने भी यह देखा हैरान रह गया. सड़कों पर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. पूरे सड़क पर स्कूल के छात्र अपनी कारों की सनरूफ से बाहर झांकते, तेज आवाज में संगीत बजाते और हाथ में बंदूके लिए दिखे. आप भी देखें वीडियो और जानें पूरा मामला.
Trending Photos
Surat teens celebrate farewell in luxury cars: गुजरात के सूरत का एक वीडियो खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मर्सिडीज, लैंड्ज रोवर, डिफेंडर समेत कई लग्जरी गाड़ियां का सड़क पर काफिला दिख रहा है. जिसने भी यह काफिला देखा वह हैरान रह गया किसी को समझ ही नहीं आया कि असली मामला क्या है. सबसे पहले आप भी देखें वीडियो फिर समझते हैं क्या है पूरी खबर
लग्जरी कार... रईसजादोंं का उत्पात
फेयरवेल पार्टी के नाम पर पावर शो
सूरत की सड़क, ट्रैफिक नियम को ठेंगा#LuxuryCarStunts #TrafficViolation #PowerShow #RoadSafety @JpSharmaLive pic.twitter.com/eu9NlejMdc— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 10, 2025
12 कारें हुई जब्त
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद जब इस मामले की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह वीडियो सूरत के एक नामी स्कूल के बच्चों का है. प्रतिष्ठित स्कूल के 12वीं क्लास के 35 छात्रों के एक ग्रुप ने दांडी रोड पर लगभग 35 हाई-फाई कारों का काफिला निकाला. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 'एनिमल' फिल्म के गाने पर बनाए गए रील के वायरल होने के बाद इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई शुरू की और यातायात नियमों के कई उल्लंघनों के लिए छात्रों और उनके माता-पिता के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी. जिसमें 26 कारों में से 12 को जब्त कर लिया गया है.
डीसीपी का क्या है कहना?
डीसीपी अमिता वनानी ने कहा वाहनों की पहचान की जा रही है, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई होगी. सभी कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर और लाइसेंस की जांच की जा रही है. मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक और कानूनी कार्रवाई होगी.
हमने फेयरवेल के लिए स्कूल बस भेजी थी, स्कूल ने क्या बताई सच्चाई
स्कूल प्रशासन ने ज़िम्मेदारी लेने से इनकार करते हुए कहा कि"विद्यार्थी और उनके अभिभावक बिना किसी अनुमति के कार लेकर आए थे." "हमने फेयरवेल के लिए स्कूल बस भेजी थी, लेकिन किसी ने उसका उपयोग नहीं किया." "हमने किसी भी कार को स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया."
पुलिस ने स्पष्ट किया कि छात्रों और स्कूल ने इस रैली की कोई अनुमति नहीं ली थी. इस मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब देखना यह होगा कि पुलिस किन धाराओं में केस दर्ज करती है और क्या दंडात्मक कार्रवाई करती है.
ड्रोन से शूट हुई ग्रैंड एंट्री
अपने आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिए ब्लेजर पहने ये छात्र लग्जरी गाड़ियों में निकले थे. ड्रोन और कैमरों से अपनी इस 'ग्रैंड एंट्री' की वीडियो बना रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.