IMD alert: मौसम लगातार बदल रहा है. उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में सुबह और शाम ठंड का असर महसूस किया जा रहा है. लेकिन दोपहर में खिली धूप से राहत मिलती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस समय चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) पूर्वोत्तर बांग्लादेश के पास स्थित है.
Trending Photos
IMD alert: मौसम लगातार बदल रहा है. उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में सुबह और शाम ठंड का असर महसूस किया जा रहा है. लेकिन दोपहर में खिली धूप से राहत मिलती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस समय चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) पूर्वोत्तर बांग्लादेश के पास स्थित है. जिससे कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.
पूर्वोत्तर में बारिश और बर्फबारी का अनुमान
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 15 फरवरी तक अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होगी. इसके अलावा बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है. 11 से 13 फरवरी के बीच गरज-चमक और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में ठंड से राहत लेकिन कोहरा बना रहेगा
उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी. रविवार को प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक 10 और 11 फरवरी को मौसम साफ रहेगा. लेकिन राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में हल्के कोहरे की संभावना है. 12 से 15 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा और कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया रह सकता है.
दिल्ली-NCR में मौसम साफ लेकिन हल्की ठंड बरकरार
दिल्ली-NCR में सोमवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मंगलवार और बुधवार को भी मौसम साफ रहेगा और दिनभर तेज धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार इन दो दिनों में दिल्ली में किसी भी तरह की कड़ाके की ठंड की संभावना नहीं है.
बंगाल और सिक्किम में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मंगलवार 11 फरवरी से लेकर शुक्रवार तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
तेलंगाना में सुबह कोहरा तापमान सामान्य से अधिक
तेलंगाना में अगले तीन दिनों तक सुबह के समय कोहरा या धुंध छाई रह सकती है. मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक बना रहेगा. हालांकि, अगले सात दिनों तक तेलंगाना में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड से राहत तो मिलेगी. लेकिन सुबह और रात में हल्की ठंड बनी रहेगी. तेलंगाना में तापमान बढ़ने के आसार हैं लेकिन मौसम साफ रहेगा. ऐसे में लोगों को बदलते मौसम के अनुसार सावधानी बरतने की जरूरत है.