एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात करें तो इस समस्या से जूझने वाला टॉप का देश है थाईलैंड जो इस मामले में सबसे पहले नंबर पर आता है. World Population Review के अनुसार थाईलैंड में 51 प्रतिशत लोग आज के समय में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखते हैं.
इसके बाद जिस देश का नाम आता है वह है डेनमार्क. इस देश में भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बहुत सारे मामले आए दिन दर्ज किए जाते हैं. आंकड़ों की बात करें तो इस देश के 46 प्रतिशत लोग शादी से बाहर किसी और पार्टनर के साथ संबंध रखते हैं.
एक से अधिक पार्टनर रखने वाले देशों की अगर बात करें तो तीसरे नंबर पर जर्मनी का नाम आता है. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले में इस देश के आंकड़े भी हैरान करने वाले हैं क्योंकि यहां 45 प्रतिशत से ज्यादा लोग एक से अधिक पार्टनर के साथ संबंध रखते हैं
इसके बाद नंबर आता है इटली का. यह देश खुद को अन्य देशों के मुकाबले विकसित मानता है लेकिन कुछ मामलों में आज भी यहां के सामाजिक ढांचों में सुधार की जरूरत है. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात करें तो यहां भी एक से अधिक पार्टनर रखने वालों की संख्या 45 प्रतिशत के लगभग है.
इसी तरह पांचवें नंबर पर जिस देश का नाम आता है फ्रांस. World Population Review के आंकड़ों के अनुसार इस देश में शादी-शुदा व्यक्तियों में 43 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में बंधे हुए हैं. अगर भारत की बात करें तो इस आंकड़े में भारत टॉप 10 की लिस्ट में भी नहीं आता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़