झेलम नदी के किनारे स्थित श्रीनगर एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है. ये जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शाही बगीचों, झीलों और हैंडीक्राफ्ट के लिए मशहूर है. श्रीनगर में कई शानदार जगहें हैं, जिन्हें 2-3 दिन की ट्रिप में आराम से देखा जा सकता है. आज हम आपको श्रीनगर में घूमने की कुछ अद्भुत और खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे.
अनंतनाग एक ऐसी जगह है जहां झरनों की आवाज और झीलों की शांति का संगम होता है. यहां का हर कोना आपको शांति का खास अहसास कराता है. यहां की खूबसूरती को देखने के लिए एक पूरा दिन भी कम पड़ता है. लोग दूर-दूर से अनंतनाग की खूबसूरती का लुफ्त उठाने आते हैं.
श्रीनगर से 47 किलोमीटर दूर स्थित युस्मार्ग एक हिडन जेम है. यहां कई कपल्स प्री वेडिंग फोटोशूट कराने आते हैं. यहां घूमने के लिए कई जगहें मौजूद हैं.
26 वर्ग किलोमीटर में फैली हरे-भरे पहाड़ों के बीच डल झील श्रीनगर की खूबसूरती का दिल कहलाता है. शाम के वक्त इस झील की सुंदरता किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती है. यहां आप शिकारा बोटिंग कर सकते हैं और साथ ही हाउस बोट में ठहर भी सकते हैं.
श्रीनगर का मुगल गार्डन शहर के सबसे प्रसिद्ध और आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है. मुगल साम्राज्य के दौरान यहां कई शानदार बगीचों का निर्माण किया गया था. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांति निश्चित रूप से किसी का भी दिल छू सकती है.
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में घूमने की कई सुंदर और अंडररेटेड जगहें मौजूद हैं जहां आप अपने दोस्त और परिवार के साथ घूमने का प्लैन बना सकते हैं. अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो ये आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़