Advertisement
trendingPhotos2640802
photoDetails1hindi

राजकोट में घूमने की 5 खास ऐतिहासिक जगहें, जिन्हें देख आप हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

राजकोट, गुजरात का एक खूबसूरत शहर है, जो अपनी ऐतिहासिक आकर्षण के लिए जाना जाता है.यहां टूरिस्ट और स्थानीय लोगों के लिए बहुत सारे दिलचस्प जगहें हैं. अगर आप राजकोट घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 जगहों का प्लान जरूर बनाएं.  

रोटरी डॉल म्यूज़ियम

1/5
रोटरी डॉल म्यूज़ियम

यह म्यूज़ियम खासतौर पर बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां दुनिया भर की अलग-अलग डॉल्स को देखने को मिलती हैं. यहां 1400 से अधीक तरह की गुड़ियां देखने को हैं. 

खोडलधाम मंदिर

2/5
खोडलधाम मंदिर

भगवान खोडियार माता को समर्पित है. इस मंदिर को लेउवा पटेल समुदाय के संगठन श्री खोडलधाम ट्रस्ट ने बनवाया था. मंदिर की र्किटेक्चर इसे देखने लायक बनाती है. राजकोट की ये खास जगहों में से हैं. 

प्रद्युमन पार्क

3/5
प्रद्युमन पार्क

यह झील परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए एक शानदार जगह है. यहां बोटिंग करने के साथ-साथ सुंदर गार्डन भी हैं.अगर आप नेचर लवर है, तो यहां जरुर विजिट करें. 

Watson म्यूज़ियम

4/5
Watson म्यूज़ियम

यह म्यूज़ियम राजकोट के इतिहास और संस्कृति से जुड़ी चीज़ों को दर्शाता है. जो लोग इतिहास प्रेमी है, उनके लिए ये बेहतरीन जगह है.

आल्फ्रेड हाई स्कूल (गांधी म्यूज़ियम)

5/5
आल्फ्रेड हाई स्कूल (गांधी म्यूज़ियम)

यह वही स्कूल है जहां महात्मा गांधी ने पढ़ाई की थी.अब इसे एक म्यूज़ियम में बदल दिया गया है, जहां गांधी जी से जुड़ी कई चीज़ें देखी जा सकती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़