Advertisement
trendingPhotos2640937
photoDetails1hindi

टीना अंबानी की 45 साल पुरानी वो फिल्म, जिसके बाद लग गई थी बॉक्स ऑफिस पर हिट की झड़ी, कहलाई कल्ट क्लासिक, IMDb रेटिंग 7.4

Tina Ambani Birthday: आज हम आपको उस खूबसूरत हसीना के बारे में बताएंगे जो भले ही फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. लेकिन कई साल पहले उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया करती थीं. ये अब अंबानी परिवार की बहू और अनिल अंबानी की वाइफ टीना अंबानी हैं. अनिल अंबानी से शादी से पहले टीना अंबानी को फिल्म इंडस्ट्री में टीना मुनीम नाम से जाना जाता था. टीना अंबानी का 11 फरवरी को बर्थडे है. चलिए इस मौके पर हम आपको उनकी ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं जिसके बाद उनके सामने फिल्मों की झड़ी लग गई थी. यहां तक कि ये फिल्म कल्ट क्लासिक कहलाती है.

इस फिल्म ने बदल दी थी बॉलीवुड में किस्मत

1/6
इस फिल्म ने बदल दी थी बॉलीवुड में किस्मत

2 घंटा 39 मिनट की इस फिल्म की ये फिल्म टीना अंबानी की बॉलीवुड में तीसरी मूवी थी. इससे पहले वो दो फिल्मों 'देस परदेस' और 'बातों बातों में' काम कर चुकी थी. ऐसे में टीना अंबानी की ये तीसरी फिल्म उनके फिल्मी करियर की सबसे बड़ी कल्ट क्लासिक बन गई.

टीना अंबानी की धमाकेदार मूवी

2/6
टीना अंबानी की धमाकेदार मूवी

इस फिल्म का नाम 'कर्ज' है. 1980 में आई कर्ज एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है. इसमें टीना मुनीम के साथ लीड रोल में ऋषि कपूर थे. इसके साथ ही निगेटिव रोल में सिमी गरेवाल थी. फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था.

 

कर्ज की क्या है कहानी

3/6
कर्ज की क्या है कहानी

2 घंटा 39 मिनट की इस फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित थी. फिल्म में दिखाया गया है कि अमीर खानदान के बेटे रवि वर्मा कामिनी नाम की लड़की से शादी करता है. रवि  तो उस लड़की से प्यार करता है लेकिन वो लड़की उसकी प्रॉपर्टी के लिए उसके शादी करती है. फिल्म में रवि वर्मा का किरदार राज किरण ने प्ले किया है.

थ्रिलर फिल्म ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस

4/6
थ्रिलर फिल्म ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस

रवि शादी करके कामिनी को अपने परिवार से मिलवाने ले जा रहा होता है तभी वो जीप से ठोकर मार-मारके उसे मौत के घाट उतार देती है. इसके बाद वो रवि की बूढ़ी मां को घर से निकाल देती है और पूरी जायदात पर कब्जा जमा लेती है. इसके बाद फिल्म में ऋषि कपूर की एंट्री होती है जिसका नाम मोंटी होता है. 

 

ऋषि कपूर टीना ने मचा दिया था बवाल

5/6
ऋषि कपूर टीना ने मचा दिया था बवाल

मोंटी को सपने में कुछ पुरानी चीजें याद आती है. बाद में उसे पता चलता है कि ये उसका पुनर्जन्म है. ऋषि कपूर सिंगर होता है. जिस लड़की से वो प्यार करता है फिल्म में उसका नाम टीना होता है. ये टीना कोई और नहीं बल्कि टीना मुनीम ही होती है. फिल्म में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं कि फिल्म लोगों को सीट से शुरुआत से आखिर तक चिपकाए रखती है.

कर्ज फिल्म रेटिंग और रिव्यू

6/6
कर्ज फिल्म रेटिंग और रिव्यू

कर्ज फिल्म का बजट करीबन 1.53 करोड़ था जबकि फिल्म ने कलेक्शन करीबन 4 करोड़ के आसपास किया था. जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो इसे वक्त फ्लॉप बताया गया था. लेकिन बाद में ये इस फिल्म को फिल्म इ्ंडस्ट्री की क्लासिक कल्ट फिल्म कहा गया. खास बात है कि इस फिल्म के बाद टीना मुनीम को एक के बाद एक फिल्में मिली.   

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़