Hooda PM Modi Meeting Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी हुड्डा का हालचाल पूछते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Hooda PM Modi Meeting Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी हुड्डा का हालचाल पूछते नजर आ रहे हैं. जिससे राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. अब खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस वायरल वीडियो पर अपनी सफाई दी है और बताया है कि इसकी असली सच्चाई क्या है.
पीएम मोदी ने मुझे नहीं किसी और को मिलने के लिए बुलाया
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें नहीं बल्कि उनके साथ खड़े एक व्यक्ति को मिलने के लिए बुलाया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मुलाकात एक शादी समारोह के दौरान हुई थी. जहां प्रधानमंत्री ने उनके बगल में खड़े अश्वनी कुमार को मिलने का समय दिया था. हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मेरी मुलाकात एक विवाह समारोह में हुई थी. उन्होंने मुझे नहीं बुलाया था. बल्कि मेरे साथ खड़े व्यक्ति अश्वनी कुमार को मिलने का समय दिया था.
राजनीतिक विरोध है, लेकिन व्यक्तिगत संबंध अलग हैं
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा कि उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच राजनीतिक मतभेद जरूर हैं. लेकिन व्यक्तिगत रूप से उनका कोई विरोध नहीं है. उन्होंने बताया कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और वह खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री थे तब उनकी कई बार मुलाकात होती थी. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है और मेरा पीएम मोदी से राजनीतिक मतभेद जरूर है. लेकिन कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. जब मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और मैं हरियाणा का मुख्यमंत्री था तब हमारी मुलाकातें होती थीं."
दिल्ली चुनाव में हार पर भी बोले हुड्डा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के अहंकार का सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पार्टी को जमीनी स्तर पर मेहनत करनी होगी. हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में सरकार के अहंकार का फायदा भाजपा को मिला, इसी वजह से उन्हें जीत मिली है.
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी शादी समारोह में मौजूद लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं. जब वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास पहुंचते हैं तो उनसे हाथ मिलाकर कहते हैं, "हैलो हुड्डा साहब!" इसके बाद पीएम मोदी उनके बगल में खड़े दीपेंद्र हुड्डा को देखकर मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "जूनियर हुड्डा साहब भी यहां हैं!" यह वीडियो सामने आने के बाद इसे कई तरह से राजनीतिक रंग दिया जाने लगा. हालांकि, अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खुद स्थिति स्पष्ट कर दी है कि इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब निकालना सही नहीं होगा.
(एजेंसी इनपुट के साथ)