Advertisement
trendingPhotos2641156
photoDetails1hindi

2009 की वो महाबोरिंग डिजास्टर फिल्म, प्रियंका ने निभाए 12 रोल, देखने के बाद दर्शकों ने पटक लिया था माथा, imdb ने दी थी 4.8 की रेटिंग

Priyanka Chopra Biggest Disaster Film:  बॉलीवुड में कई फिल्में आई और इतिहास रच गई. उन्हीं में से एक देसी गर्ल यानी प्रिंयका चोपड़ा की फिल्म बॉलीवुड की महाबोरिंग फिल्म कहलाई. इस फिल्म नें एक्ट्रे प्रिंयका चोपड़ा ने 12 रोल निभाए थे. इसे 32 करोड़ में बनाया गया था और बॉकस ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 17 करोड़ रुपये कमाई की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म के बाद प्रियंका चोपड़ा का करियर में डाउनफॉल शुरू हो गया था.

बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप

1/5
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी है. कई फिल्मों में मेकर्स जमकर पानी की तरह पैसा बहा देते है और उनकी शानपट्टी ही उन्हें ले डूबती है. ऐसी ही एक फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई और इस फिल्म दर्शकों द्वारा बिल्कुल भी पसंद नहीं किया गया. इस फिल्म में बॉलीवुड की देसी गर्ल ने एक्ट्रेस का रोल निभाया था और एक ही एक्ट्रेस से 12 रोल कराए गए थे. फिल्म को लेकर मेक4स को काफी उम्मीद तो थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. आइए जानते है इस फिल्म का नाम-   

2009 में रिलीज हुई फिल्म

2/5
2009 में रिलीज हुई फिल्म

दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे है वो आशुतोष गोवारिकर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'व्हाट्स योर राशि?' है. इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने काफी आलोचना की थी. फिल्म को दर्शकों द्वारा बिल्कुल भी पसंद नहीं किया गया था. ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. व्हाट्स योर राशि फिल्म एक गुजराती उपन्यास 'किम्बल रेवेन्स वुड' पर आधारित थी. इसमें आपको देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा, हरमन बावेजा, दर्शन जरीवाला और दिलीप जोशी लीड रोल में थे. 

फिल्म मेकर्स को हुआ काफी नुकसान

3/5
फिल्म मेकर्स को हुआ काफी नुकसान

बता दें कि इस फिल्म में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 12 अलग-अलग अवतार निभाए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. मेकर्स को बहुत उम्मीद थी कि प्रियंका चोपड़ा के अलग-अलग अवतार देखकर दर्शक काफी खुश होंगे. लेकिन मामला उल्टा ही पड़ गया. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने अच्छी खासी रकम लगाई थी. इस फिल्म से मेकर्स को काफी नुकसान हुआ था. 

प्रियंका ने निभाए थे 12 रोल

4/5
प्रियंका ने निभाए थे 12 रोल

दरअसल, इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने 12 राशियों के अनुसार, 12 रोल प्ले किए थे. ये फिल्म करीब 16 साल पहले 36 करोड़ के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह पिटी थी. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद प्रियंका ने अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण रोल में से एक बताया था. इस फिल्म के फ्लॉप होने से एक्ट्रेस काफी दुखी थी. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस का बॉलीवुड में उनके करियर का डाउनफॉल शुरू हो गया 

3 घंटे 15 मिनट की महाबोरिंग फिल्म

5/5
3 घंटे 15 मिनट की महाबोरिंग फिल्म

फिल्म 'व्हाट्स योर राशि?' 3 घंटे 15 मिनट की है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म को देख दर्शकों ने अपना सिर पकड़ लिया था. ये फिल्म काफी ज्यादा बकवास थी. इसका अंदाजा आप खुद IMDb की रेटिंग से लगा सकते हैं. इसे imdb ने केवल 4.8 रेटिंग दी थी और दर्शकों ने इस फिल्म को महाबोरिंग बताया था. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़