आज की ताजा खबर 11 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज़ LIVE: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
Breaking News 11 February 2025: फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एआई पर शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के साथ सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले भारतीय समयानुसार सोमवार रात पीएम मोदी पेरिस पहुंचे. फ्रांस के रक्षा मंत्री सेब लेकॉर्नो ने हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की. पीएम जब होटल पहुंचे, तो वहां उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय मौजूद थे. देर शाम पीएम ने राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से एआई सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे राष्ट्राध्यक्षों व शासनाध्यक्षों के रात्रि भोज में भी शिरकत की.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल शाम 4 बजे नई दिल्ली में यूनानी दिवस पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी. इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे. 11 फरवरी को हर साल यूनानी दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन प्रख्यात यूनानी चिकित्सक, शिक्षक और स्वतंत्रता सेनानी हकीम अजमल खान की जयंती मनाई जाती है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज सुबह करीब 11 बजे दिल्ली में पंजाब के विधायकों से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान और पंजाब के विधायक भी मौजूद रहेंगे, जो दिल्ली चुनाव के लिए अलग-अलग इलाकों में प्रचार कर रहे थे.
बेंगलुरू - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 फरवरी को यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2025 का उद्घाटन करेंगे. बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री के अनुसार, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शाम 4 बजे उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...