बॉलीवुड में कई अभिनेत्री है जो अपने लुक और एक्टिंग के वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. उन्हीं में से एक अभिनेत्री की हम आज बात कर रहे है. ये एक्ट्रेस एक समय में आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी. लेकिन आज के वक्त में ये एक फेमस और डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक बन चुकी हैं. आइए जानते है कौन है ये एक्ट्रेस-
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस है जो अपनी एक्टिंग से चर्चा में बनी रहती है. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस की आज हम बात कर रहे है जो एक समय में आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी. लेकिन अब बॉलीवुड की फेमस और डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं. दरअसल, हम बात कर रहे है बॉलीवुड की एक्ट्रेस यामी गौतम की. यानी पंजाबी फिल्म निर्देशक मुकेश गौतम की बेटी हैं.
एक्ट्रेस यामी गौतम ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी लाइफ में कभी एक्टर बनने का सोचा ही नहीं था. उन्होंने बताया था कि वो तो एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी, लेकिन एक वक्त कुछ फैमिली फ्रेंड्स उनसे मिलने चंडीगढ़ आए थे और उन्होंने उनके माता-पिता से कहा कि यामी को बॉलीवुड में एंट्री करनी चाहिए. उसके बाद मैने एक्टिंग के बारे में सोचा.
बता दें कि यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे पर्दे से की थी. उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक चांद के पार चलो, ये प्यार ना होगा कम जैसा शो से करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म यामी के लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.
यामी गौतम की पहली डेब्यू फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इससे उन्हें रातों-रात पहचान मिल गई थी. इस फिल्म के बाद यामी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था. इसके बाद उन्होंने एक्शन जैक्सन, बदलापुर, सनम रे, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, दसवी, बाला, ओएमजी 2 जैसी कई फिल्में की. अब एक्ट्रेस यामी गौतम किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
बड़े पर्दे पर यामी की आखिरी फिल्म साल 2024 में आर्टिकल 370 रिलीज हुई थी. ये फिल्म उनके करियर की सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में यामी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. बता दें कि यामी बीते साल 2024 में एक बेटे की मां बनी थी. तब से वे स्क्रीन से दूर हैं. अब यामी ने प्रतीक गांधी के साथ कॉमेडी फिल्म के साथ कमबैक किया है. उनकी ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज यामी करीब 99 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़