Most Expensive rose in world: जूलिएट रोज दुनिया का सबसे महंगा और बेहद खूबसूरत गुलाब है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि एक आम इंसान इसे खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकता. बताया जाता है कि मशहूर फ्लावरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने इसे तैयार करने में पूरे 15 साल लगाए थे. इस अनोखे गुलाब की कीमत कितनी है, जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
फरवरी का महीना प्यार का महीना माना जाता है, क्योंकि इस दौरान कई खास दिन आते हैं, जिन्हें लव बर्ड्स धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. इसकी शुरुआत वैलेंटाइन वीक से होती है, जो 7 फरवरी से रोज डे के साथ शुरू होता है. इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे आते हैं और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इन दिनों में लोग गुलाब का फूल जरूर खरीदते हैं, खासकर रोज डे पर प्रेमी-प्रेमिका और शादीशुदा जोड़े एक-दूसरे को लाल गुलाब गिफ्ट में देते हैं, जिससे उनका प्यार और गहरा हो जाता है.
गुलाब के फूल अपनी सुंदरता और खुशबू के लिए मशहूर होते हैं. खासकर वैलेंटाइन डे के समय इनकी मांग इतनी बढ़ जाती है कि कीमतें आसमान छूने लगती हैं. लोग गुलाब खरीदने के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार रहते हैं, क्योंकि अगर प्यार के इस खास मौके पर गुलाब न दिया, तो फिर इजहार अधूरा सा लगता है.
जहां आम दिनों में एक गुलाब 20-30 रुपये में मिल जाता है, वहीं रोज डे या वैलेंटाइन डे पर इसकी कीमत 100-200 रुपये तक पहुंच जाती है. लेकिन जब दिल की बात कहनी हो,तो भला जेब की परवाह कौन करता है.
आपने 20, 30 या 100-200 रुपये के गुलाब तो कई बार खरीदे होंगे और कई रंगों के गुलाब भी देखे होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे महंगा गुलाब कौन सा है? इस गुलाब का नाम क्या है, और इसे खरीदने के लिए कितने रुपये खर्च करने पड़ेंगे? इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि एक इंसान इससे अपने लिए घर तक खरीद सकता है.
दुनिया का सबसे महंगा गुलाब 'जूलिएट रोज' (Juliet Rose) है? इसे सबसे महंगे गुलाब का खिताब मिला हुआ है. यह कोई आम गुलाब नहीं है, इसे उगाना बहुत मुश्किल होता है.
इस अनूठे गुलाब की ब्रीडिंग मशहूर फ्लावरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कई गुलाबों को मिलाकर इसे तैयार किया. एप्रिकॉट-ह्यूड हाइब्रिड नाम की इस दुर्लभ प्रजाति को विकसित करने में करीब 15 साल लगे. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि 2006 में इस गुलाब के एक फूल को लगभग 10 मिलियन पाउंड (करीब 90 करोड़ रुपये) में बेचा गया था. यह कीमत इतनी ज्यादा है कि इससे कई लोग अपना घर खरीद सकते हैं.
यह गुलाब महंगा होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी है. इसकी खुशबू भी दूसरी किस्मों से अलग और खास होती है. आज भी यह दुनिया का सबसे कीमती गुलाब माना जाता है. इसकी कीमत लगभग 15.8 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 130 करोड़ रुपये) बताई जाती है. सबसे खास बात यह है कि जूलिएट रोज़ कम से कम तीन साल तक ना सूखता है और ना ही मुरझाता, जिससे यह और भी अनोखा बन जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़