पंजाब में कुछ होने वाला है? अचानक पूरी कैबिनेट लेकर केजरीवाल से मिलने क्यों पहुंचे भगवंत मान
Advertisement
trendingNow12641491

पंजाब में कुछ होने वाला है? अचानक पूरी कैबिनेट लेकर केजरीवाल से मिलने क्यों पहुंचे भगवंत मान

Punjab Politics: चर्चाएं हैं कि आम आदमा पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. केजरीवाल आज AAP विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं.   

 

पंजाब में कुछ होने वाला है? अचानक पूरी कैबिनेट लेकर केजरीवाल से मिलने क्यों पहुंचे भगवंत मान

Punjab Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को भाजपा से कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं अब चर्चा है कि केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच खटपट चल रही है. बता दें कि केजरीवाल मंगलवार 11 फरवरी 2025 को पंजाब के AAP विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं. यह बैठक दिल्ली में होने वाली है. इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा केजरीवाल पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है. भगवंत मान केजरीवाल के साथ बैठक से पहले दिल्ली पहुंच चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- नीचता की हद! ह्यूमन एग फार्म में गुलाम बनाकर रखी जाती थीं महिलाएं, जानवरों जैसा होता था बर्ताव

मान को कुर्सी से हटाना चाहते हैं केजरीवाल? 
भाजपा और कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि केजरीवाल भगवंत मान को सीएम के पद से हटाना चाहते हैं. भाजपा विधायक मनजिंदर सिरसा का कहना है कि केजरीवाल भगवंत मान को सीएम पद की कुर्सी से हटाने की कोशिश में जुटे हैं. सिरसा का कहना है कि केजरीवाल यह कहकर भगवंत मान को अक्षम घोषित कर देंगे कि उन्होंने महिलाओं को 1 हजरा रुपये देने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर नियंत्रण लगाने जैसे वादे पूरे नहीं किए हैं.इसके बाद वह खुद ही पंजाब की कमान संभाल लेंगे.

सिरसा ने मान को आगाह करते  हुए कहा कि केजरीवाल किसी के सगे नहीं है. 

उल्टी गिनती शुरु 
भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि भगवंत मान की सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. चुघ का दावा है कि पंजाब के लोगों का AAP से मोहभंग हो चुका है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली ने 'आप-दा (आपदा) से छुटकारा पा लिया और अब पंजाब के लोग भी 'आप-दा से मुक्ति चाहते हैं. भगवंत मान नीत सरकार शराब, रेत और खनन माफिया से निपटने में विफल रही है.' 

ये भी पढ़ें- महायुति में बढ़ रही खटास? शिंदे के 'खास' ने कहा- जरूरी फैसलों से दूर कर रहे फडणवीस के नेता

AAP का पलटवार 
कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का दावा है कि AAP के विधायक अन्य दलों के नेताओं के साथ संपर्क में है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा का भी कहना है कि AAP के 30 से अधिक विधायक उनके संपर्क है, हालांकि AAP के नेताओं ने इन दवाओं को खारिज किया है. इस पर AAP सांसद मलविंदर सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,' बाजवा साहब असंभव सपने देख रहे हैं. बिल्कुल मुंगेरीलाल के सपने की तरह, जो कभी पूरे नहीं होंगे. यहां तक ​​कि उनके अपने भाई भी भाजपा में शामिल हो गए हैं.' 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news