रणवीर अल्लाहाबादिया की और बढ़ीं मुश्किलें, ओरिजिनल फुटेज की मांग के बाद होगा बड़ा एक्‍शन! घर में अचानक धमकी पुलिस
Advertisement
trendingNow12641623

रणवीर अल्लाहाबादिया की और बढ़ीं मुश्किलें, ओरिजिनल फुटेज की मांग के बाद होगा बड़ा एक्‍शन! घर में अचानक धमकी पुलिस

Ranveer Allahbadia: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India's Got Latent को लेकर बवाल मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्‍शन लिया है. और रणवीर अलाहबादिया समेत आयोजकों के लिए अब मुश्किल खड़ी हो सकती है. जानें पूरा मामला.

रणवीर अल्लाहाबादिया की और बढ़ीं मुश्किलें, ओरिजिनल फुटेज की मांग के बाद होगा बड़ा एक्‍शन! घर में अचानक धमकी पुलिस

Complaint filed against YouTuber Ranveer Allahbadia: मुंबई पुलिस ने मंगलवार, 11 फरवरी को यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना को समन भेजा है. मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर इलाबादिया से संपर्क कर मामले की चल रही जांच में सहयोग का अनुरोध किया है. दूसरी तरफ असम में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसी बीच मुंबई पुलिस का इस मामले में एक्शन तेज हो गया है. समय रैना, रणवीर अल्लाहाबादिया समेत शो के आयोजकों की इससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

मुंबई पुलिस का एक्‍शन तेज
सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने इंडियाज़ गॉट लेटेंट के आयोजकों से शो की ओरिजिनल फुटेज की मांग की. पुलिस ने आयोजकों से इस एपिसोड का पूरा फुटेज मांगा है सबसे बड़ी बात इस वीडियो का वह हिस्सा नहीं जो सोशल मीडिया पर वायरल है. बल्कि वह हिस्सा जो पूरी तरह अनकट है. यानी कोई उसमें एडिटिंग नहीं हो. यानी अब पुलिस ने इस मामले के तह तक जाने का पूरा प्लान बना लिया है.  

रणवीर अल्लाहाबादिया के घर पहुंची पुलिस
मुंबई पुलिस के अ‌धिकारी ने बताया है कि यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया के घर पुलिस की एक टीम पहुंची है.उनका कहना है कि इससे जुड़ी जानकारी अभी हम तक पूरी तरह नहीं आई है, जैसे ही सूचना आती है हम मीडिया को इस बात की जानकारी देंगे. कल ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर  रणवीर अल्लाहाबादिया , अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.

Youtube ने समय रैना और रणवीर अल्लाहाबादिया का विवादित वीडियो हटाया
सरकारी हस्तक्षेप और एक कानूनी शिकायत के बाद, YouTube ने विवादित इंडियाज गॉट लेटेंट एपिसोड को हटा दिया है, जिसे समय रैना ने होस्ट किया था और इसमें रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा शामिल थे. वीडियो अब भारत में उपलब्ध नहीं है. वह एपिसोड, जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया ने विवादित टिप्पणी की और अनुचित सवाल उठाए, शुरुआत में केवल सब्सक्रिप्शन वाले व्यूर्स के लिए ही मौजूद था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news