Iran Hormuz Island: दुनियाभर में कई ऐसी जगहे हैं, जो अपने खूबसूरत नजारों से इंसानों को हैरान कर देते हैं. ईरान में भी एक ऐसी ही जगह है, जिसे होरमूज आइलैंड कहा जाता है. इस जगह की मिट्टी खून जैसी लाल है.
ईरान का होरमूज आइलैंड दिखने में बेहद खूबसूरत है. इस आइलैंड का पानी गर्मियों में काफी गर्म हो जाता है. यहां रहने वाले अधिकतर लोग मछुआरे होते हैं.
खूबसूरती के अलावा होरमूज आइलैंड की एक और खासियत ये है कि इसकी मिट्टी को खाया जा सकता है. यहां के लोग अपने खाने में नमक-मसाले की जगह मिट्टी और रेत डालते हैं.
दरअसल होरमूज आइलैंड की रेत में काफी मात्रा में आयरन और नमक समेत 70 तरह के मिनरल पाए जाते हैं. ये सभी शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं.
यहां के लोग खाने में रेत डालने से पहले इसकी अच्छे से सफाई करते हैं. वहीं यहां मिट्टी का इस्तेमाल करके स्थानीय लोग एक खास तरह की ब्रेड भी बनाते हैं.
होरमूज आइलैंड प्रकृति की किसी खूबसूरत पेंटिंग से कम नहीं है, हालांकि अधिक गर्मी होने के कारण यहां पर्यटकों की संख्या काफी कम रहती है.
ब्रिटेन के जियोलॉजीकल रिसर्च की चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर कैथरीन गुडइनफ के मुताबिक फारस की खाड़ी के पास स्थित समुद्र में करोड़ों साल पहले नमक की मोटी परत जमी थी. बाद में इसके उपर और नई परतें जमने लग गईं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़