Japan man starts dating agency after failed blind dates: जापान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जापान के 44 साल के योशिओ ने करीब आठ साल पहले अपनी शादी के लिए दुल्हन खोजने का मन बनाया, जिसके बाद उन्होंने करीब 2000 बार डेटिंग ऐप पर लड़की खोजी लेकिन उन्हें कोई लड़की नहीं मिली, अंत में योशिओ ने जो किया उनकी कहानी अब पूरी दुनिया में मशहूर है. जानें पूरी कहानी.
Trending Photos
Japan man starts dating agency: अगर आप अपने लिए एक दोस्त या लाइफ पार्टनर ढूंढ रहे हैं तो इसके लिए आप क्या करते हैं? इस सवाल का जवाब एक जैसा नहीं हो सकता, यह हर आदमी पर निर्भर करता है, किसी की क्या पसंद हो सकती है. किसी के लिए उनका परिवार मदद करता है तो कोई खुद ही अपना लाइफ पार्टनर खोजता है तो कोई ऑनलाइन इसकी मदद लेता है. कुछ इसी तरह जापान के एक युवक को अपनी लाइफ पार्टनर खोजने का मन हुआ है और उन्हें लगा कि अब उन्हें शादी करनी चाहिए. इस शादी के चक्कर में उनकी जो जिंदगी बदली वही अब चर्चा में है. जानें पूरी कहानी.
2000 बार लड़कियों ने किया रिजेक्ट
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के शिज़ुओका प्रीफेक्चर के 44 साल के योशिओ की कहानी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. योशिओ जो एक जापानी विश्वविद्यालय से विज्ञान में मास्टर डिग्री पाए हुए हैं. उन्होंने आठ साल पहले अपने जीवनसाथी की तलाश शुरू की थी. जिसके लिए उन्होंने कई मैट्रिमोनियल और डेटिंग एजेंसियों से जुड़ने की कोशिश की. सभी पर जाकर खुद की प्रोफाइल बनाई और लगातार लड़की खोजते रहे. करीब चार सालों में उन्हें 2,000 बार लड़कियों ने उनकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ही नहीं की. सरल भाषा में कहे तो किसी लड़की को वह बेहतर लगे ही नहीं जो उनसे बात करे.
लड़कियां क्यों तोड़ दे रही थी रिश्ता
लगातार प्रयास के बाद भी योशिओ को कोई लड़की क्यों नहीं मिली, इस पर योशिओ कहते हैं 'परिवार में अकेले होने की वजह से और माता-पिता के साथ रहने और उनकी आय कम होने की वजह से कई महिलाएं पहली मुलाकात के बाद ही उन्हें नज़रअंदाज कर देती थीं, तो कुछ उनकी प्रोफ़ाइल देखकर ही रिश्ता तोड़ देती थीं'.
गरीब होना एक थी गंभीर वजह
योशिओ ने बताया कि उनकी सलाना कमाई 3.5 मिलियन येन (लगभग 23,000 अमेरिकी डॉलर) थी, जो कई डेटिंग एजेंसियों द्वारा तय न्यूनतम मानक से कम थी. इन एजेंसियों में औसत पुरुष सदस्य की वार्षिक आय लगभग 5.5 मिलियन येन थी. इस वजह से उन्हें कोई भाव नहीं देता था. लोग उन्हें गरीब समझते थे.
लड़के ने बाद में खोली खुद की एजेंसी
इस तरह थक हार के बाद योशिओ के दिमाग में एक आइडिया आया और उन्होंने एक डेटिंग एजेंसी शुरू की है, ताकि वे उन लोगों की मदद कर सकें जो इसी तरह की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. जिसके बाद से उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है.