Video: स्कूल प्रिंसिपल ने टीचर को लिटा-लिटाकर मारा, 25 सेकंड में जड़ दिए 18 बार थप्पड़, देखे खौफनाक वीडियो
Advertisement
trendingNow12639960

Video: स्कूल प्रिंसिपल ने टीचर को लिटा-लिटाकर मारा, 25 सेकंड में जड़ दिए 18 बार थप्पड़, देखे खौफनाक वीडियो

Gujarat school principal slaps teacher 18 times: गुजरात के एक स्कूल के प्रिंसिपल का वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. वीडिया में प्रिंसिपल इतने गुस्से में हैं कि टीचर को करीब 25 सेकंड में ही 18 बार थप्पड़ मारते हैं. इतना ही नहीं प्रिंसिपल का गुस्सा तब भी नहीं शांत होता और जमीन पर टीचर को लेटा-लेटाकर लात, मुक्के से मारते हुए दिखते हैं. देखें पूरा वीडियो.

Video: स्कूल प्रिंसिपल ने टीचर को लिटा-लिटाकर मारा, 25 सेकंड में जड़ दिए 18 बार थप्पड़, देखे खौफनाक वीडियो

Principal slaps teacher Video: गुजरात के भरूच जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक स्कूल के प्रिंसिपल अपने ही स्‍कूल के एक टीचर पर इस कदर आग-बबूला हो गए कि उन्‍होंने थप्‍पड़ों की बारिश कर दी. इतना ही नहीं प्रिंसिपल साहब ने एक मिनट के अंदर इस टीचर को हाथ, पैर थप्पड़ सब मारे. 

सबसे पहले देखें वह वीडियो:-

इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के एक स्कूल के प्रिंसिपल को सीसीटीवी पर एक टीचर को 18 बार थप्पड़ मारते हुए देखा गया, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. विवाद में दोनों पक्षों की ओर से दुर्व्यवहार के आरोप शामिल हैं. अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई पर फैसला लेने से पहले जांच शुरू कर दी है.

जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए
गुजरात के भरूच जिले के नवयुग स्कूल में यह घटना घटी है हुई, जहां प्रिंसिपल हितेंद्र सिंह ठाकोर को शिक्षक राजेंद्र परमार पर हमला करते देखा गया. कथित तौर पर यह विवाद परमार की तरफ से मैथ और साइंस की क्लास को संभालने के तरीके के बारे में शिकायत थी.  ठाकोर ने परमार पर कक्षा में अनुचित व्यवहार और मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. परमार ने बदले में आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने स्कूल की बैठक के दौरान गुस्से में उन पर हमला किया.

'बच्चों से पैर मालिश कराते हो, तुम घर बुलाते हो'
वीडियो के वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी स्वातिबा राउल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. कोई भी कार्रवाई करने से पहले एक शिक्षा निरीक्षक एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा. बैठक के दौरान, दोनों व्यक्तियों ने आरोप-प्रत्यारोप का आरोप लगाया. परमार ने दावा किया कि ठाकोर ने छात्रों से अपने पैर मालिश करवाए, जबकि ठाकोर ने आरोप लगाया कि परमार ने छात्रों को अपने घर बुलाया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news