Gujarat school principal slaps teacher 18 times: गुजरात के एक स्कूल के प्रिंसिपल का वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. वीडिया में प्रिंसिपल इतने गुस्से में हैं कि टीचर को करीब 25 सेकंड में ही 18 बार थप्पड़ मारते हैं. इतना ही नहीं प्रिंसिपल का गुस्सा तब भी नहीं शांत होता और जमीन पर टीचर को लेटा-लेटाकर लात, मुक्के से मारते हुए दिखते हैं. देखें पूरा वीडियो.
Trending Photos
Principal slaps teacher Video: गुजरात के भरूच जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक स्कूल के प्रिंसिपल अपने ही स्कूल के एक टीचर पर इस कदर आग-बबूला हो गए कि उन्होंने थप्पड़ों की बारिश कर दी. इतना ही नहीं प्रिंसिपल साहब ने एक मिनट के अंदर इस टीचर को हाथ, पैर थप्पड़ सब मारे.
सबसे पहले देखें वह वीडियो:-
શાળાના પ્રિન્સિપાલે શિક્ષકને ઢીકાપાટુ મારીને ધોઇ નાખ્યો, ભરૂચના જંબુસરની નવયુગ વિદ્યાલયનો વીડિયો વાયરલ...#viralvideo #trendingvideo #bharuch #videoviral #gujarat pic.twitter.com/zFAyCC0CJX
— Zee 24 Kalak (@Zee24Kalak) February 8, 2025
इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के एक स्कूल के प्रिंसिपल को सीसीटीवी पर एक टीचर को 18 बार थप्पड़ मारते हुए देखा गया, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. विवाद में दोनों पक्षों की ओर से दुर्व्यवहार के आरोप शामिल हैं. अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई पर फैसला लेने से पहले जांच शुरू कर दी है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए
गुजरात के भरूच जिले के नवयुग स्कूल में यह घटना घटी है हुई, जहां प्रिंसिपल हितेंद्र सिंह ठाकोर को शिक्षक राजेंद्र परमार पर हमला करते देखा गया. कथित तौर पर यह विवाद परमार की तरफ से मैथ और साइंस की क्लास को संभालने के तरीके के बारे में शिकायत थी. ठाकोर ने परमार पर कक्षा में अनुचित व्यवहार और मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. परमार ने बदले में आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने स्कूल की बैठक के दौरान गुस्से में उन पर हमला किया.
'बच्चों से पैर मालिश कराते हो, तुम घर बुलाते हो'
वीडियो के वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी स्वातिबा राउल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. कोई भी कार्रवाई करने से पहले एक शिक्षा निरीक्षक एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा. बैठक के दौरान, दोनों व्यक्तियों ने आरोप-प्रत्यारोप का आरोप लगाया. परमार ने दावा किया कि ठाकोर ने छात्रों से अपने पैर मालिश करवाए, जबकि ठाकोर ने आरोप लगाया कि परमार ने छात्रों को अपने घर बुलाया.