बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद अब कौन संभालेगा सुलगते मणिपुर की कमान? रेस में चल रहे ये नाम
Advertisement
trendingNow12639905

बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद अब कौन संभालेगा सुलगते मणिपुर की कमान? रेस में चल रहे ये नाम

Manipur CM Resgins: मणिपुर के मुख्यमंत्री एम बीरेन सिंह रिजाइन कर चुके हैं. ऐसे में अब राज्य में मुख्यमंत्री के नए चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. हर तरफ यह सवाल खड़ा हो रहा कि आखिर अब राज्य की कमान किसके हाथों होगी.  

बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद अब कौन संभालेगा सुलगते मणिपुर की कमान? रेस में चल रहे ये नाम

Manipur CM Resgins: मणिपुर के मुख्यमंत्री एम बीरेन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. उनके इस्तीफे के बाद पूर्वोत्तर के इस राज्य में मुख्यमंत्री के नए चेहरे को लेकर चर्ची तेज होने लगी है, हालांकि अभी आलाकमान ने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है. बीरेने सिंह का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा ऐसे वक्त पर सामने आया है जब मणिपुर कुकी और मैतई समुदाय के बीच भड़की आग से झुलस रहा है. 

ये भी पढ़ें- 'वो मुझसे 'धनुष-बाण' मांग रहे थे मैंने मना कर दिया', AAP नेताओं पर बरसे एकनाथ शिंदे

कौन बनेगा अलग सीएम
मणिपुर में कुकी और मैतई समुदाय के बीच खाई गहरी हो चुकी है. इसके चलते पूरा राज्य हिंसा की चपेट में है. ऐसे में भाजपा को यहां ऐसे नेता की तलाश है, जो इन दोनों समुदाय के बीच शांति ला सके और मणिपुर में शासन व्यवस्था को बहाल कर सके. खैर मणिपुर प्रशान और यहं का सुरक्षा तंत्र ही आपस में बंटा हुआ है. ऐसे में यहां कि कमान कौन संभालेगा ये सवाल बना हुआ है. 

युम्नम खेमचंद सिंह  
खैर मणिपुर के मुख्यमंत्री की रेस में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री युम्नम खेमचंद सिंह का नाम सबसे आगे आया है. वह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं. RSS समर्थित युम्नम खेमचंद सिंह मणिपुर में फैली जातीय हिंसा को लेकर एम बीरेन सिंह की आलोचना कर चुके हैं. वह पिथले साल बीरेन सिंह की ओर से बुलाई गए एक अहम बैठक में शामिल न होने वाले 19 भाजपा विधायकों में से एक हैं. हाल ही में उन्हें दिल्ली भी बुलाया गया था. ऐसे में उनके मुख्यमंत्री बनने की अटकलें तेज हो चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- 55,41,83,28,00,000 रुपये की लागत, 40 लग्जरी होटल, गोल्फ कोर्स, अजूबा होगा सऊदी अरब का ये नया शहर

टी बिस्वजीत सिंह और टी सत्यब्रत सिंह 
मणिपुर के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री टी बिस्वजीत सिंह और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष टी सत्यब्रत सिंह का नाम भी शामिल है. बिस्वजीत सिंह का नाम साल 2022 में बीरे सिंह के दूसरे विकल्प के तौर पर विचार किया जा रहा था. वहीं सत्यब्रत सिंह को भी संभावित उम्नीदवार माना जा रहा है. उन्हें भी हाल ही में दिल्ली बुलाया गया था. फिलहाल मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news