Advertisement
trendingPhotos2639821
photoDetails1hindi

हाथ लगाते ही मिट्टी होगी सोना, शनि-बुध के द्विद्वादश राजयोग ने शुरू किया 3 राशियों का गोल्‍डन टाइम

Shani Budh Rajyog: कर्मफलदाता शनि और ग्रहों के राजकुमार बुध बेहद शक्तिशाली राजयोग बना रहे हैं. द्विद्वादश नाम का यह राजयोग 3 राशि वालों के जीवन में सुनहरे दिनों की शुरुआत करेगा.

1/5

Budh Shani: शनि मेहरबान हो जाएं तो एक झटके में भिखारी को राजा बना देते हैं. वहीं ग्रहों के राजकुमार बुध धन-दौलत, बुद्धिमत्‍ता और व्‍यापार के कारक हैं. ये दोनों अहम ग्रह मिलकर एक अद्भुत राजयोग बना रहे हैं, जो बेहद शुभफलदायी माना गया है. 

शनि बुध बना रहे शक्तिशाली राजयोग

2/5
शनि बुध बना रहे शक्तिशाली राजयोग

शनि अभी अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में मौजूद हैं और बुध ग्रह राशि की राशि मकर में हैं. 8 फरवरी से शनि बुध से 30 डिग्री दूरी पर हैं, जिससे द्विद्वादश योग बन रहा है, जो 3 राशियों के लिए बेहद लकी है. साथ ही शनि और बुध मित्र ग्रह हैं, ऐसे में इनके द्वारा बनाया गया यह राजयोग और भी ज्‍यादा लाभ देगा.

वृषभ राशि

3/5
वृषभ राशि

बुध शनि का संयोग और द्विद्वादश योग वृषभ राशि जातकों के जीवन में गोल्‍डन डेज की शुरूआत कर रही है. आपके जीवन में एक के बाद एक कई खुशियां और सफलताएं दस्‍तक देंगी. घर-संपत्ति, गाड़ी खरीदने के योग हैं. नई नौकरी मिलेगी. बड़ा धन लाभ होगा. रुके हुए काम एकाएक बन जाएंगे.

कुंभ राशि

4/5
कुंभ राशि

कुंभ राशि के स्‍वामी शनि हैं और शनि इस समय कुंभ राशि में ही हैं. इसलिए बुध शनि मिलकर जो द्विद्वादश योग बना रहे हैं उसका कुंभ राशि वालों को विशेष लाभ होगा. यात्रा पर जाएंगे. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. नौकरी बदलने के लिए समय अच्‍छा है. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा.

मीन राशि

5/5
मीन राशि

बुध शनि का द्विद्वादश योग मीन र‍ाशि वालों के लिए भी बहुत अच्‍छा है. बिजनेस में बड़ा लाभ हो सकता है. कोई नया ऑर्डर मिल सकता है. नौकरी करने वालों को प्रमोशन और वेतन में बढ़ोतरी की खुशखबरी मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होंगे.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़