Saudi Arabia To Establish Diriyah: सऊदी अरब जल्द ही अपने शहर दिरिया को बसाने वाला है. इसमें खरबों रुपये का खर्चा आने वाला है. कई भारतीय कंपनियां यहां इन्वेस्ट करने पर विचार कर रही हैं.
सऊदी अरब के इस नए शहर में 40 लग्जरी होटल, 1,000 से अधिक दुकानें और 150 रेस्त्रां और कैफे होंगे. इसके साथ यहां पर 1 यूनिवर्सिटी, कला-सांस्कृतिक संपत्तियां, म्यूजियम और एक ओपेरा हाउस भी बनाया जाएगा.
इस शहर में 20,000 की सीटों वाला एक एरेना भी बनेगा. साथ ही यहां गोल्फ कोर्स और घुड़सवारी की व्यवस्था भी की जाएगी. इस पूरे शहर को बसाने के लिए कम से कम 63.2 बिलियन डॉलर का खर्चा आएगा.
इस शहर में 20,000 की सीटों वाला एक एरेना भी बनेगा. साथ ही यहां गोल्फ कोर्स और घुड़सवारी की व्यवस्था भी की जाएगी. इस पूरे शहर को बसाने के लिए कम से कम 63.2 बिलियन डॉलर का खर्चा आएगा.
इस प्रोजेक्ट का मकसद आधुनिक सऊदी साम्राज्य के ऐतिहासिक जन्मस्थान को पुनर्स्थापित करना है. साथ ही इस ऐतिहासिक जगह को एक पर्यटन स्थल में बदलना है. भारतीय निवेशकों के लिए इस जगह पर इनवेस्ट करने का अच्छा मौका है.
बता दें कि पहले से ही IT, कंस्ट्रक्शन, टेलीकम्यूनिकेशंस और ऊर्जा सेक्टर की लगभग 3,000 कंपनियां सऊदी अरब में इन्वेस्ट कर रही हैं. इससे दोनों देशों के आर्थिक रिश्ते मजबूत हुए हैं.
भारत सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. वहीं सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. ऐसे में दिरिया में भारतीय कंपनियों के इन्वेस्ट करने से दोनों देशों को लाभ मिलेगा. इसके लिए लगभग 20 कंपनियों के CEO दिरिया में बैठक करेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़