Shivangi Joshi Mahakumbh Photos: टेलीविजन अभिनेत्री शिवांगी जोशी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहुंचीं, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. वहीं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर संगम की कई फोटो भी पोस्ट की. आप भी देखें एक्ट्रेस की फोटो..
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर महाकुंभ की अपनी यात्रा की कई सारी फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर की है. इसमें अभिनेत्री ने डुबकी लगाई, आरती में भाग लिया. साथ ही परिवार के साथ नजर आईं. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "महाकुंभ 2025".
बता दें, एक्ट्रेस की गिनती सबसे अधिक फीस लेने वाली टेलीविजन अभिनेत्रियों में की जाती है. शिवांगी को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'नायरा सिंघानिया गोयनका' की भूमिका से पहचान मिली. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के साथ ही शिवांगी अन्य सफल शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.
शिवांगी 'बेइंतहा' में आयत हैदर, 'बेगूसराय' में पूनम ठाकुर और 'बालिका वधू 2' में आनंदी चतुर्वेदी की भूमिका में नजर आई थीं. वहीं, साल 2022 में रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में भाग लिया था. हालांकि, वह 12वें स्थान पर रही थीं.
शिवांगी की पिछली रिलीज 'बरसातें: मौसम प्यार का' में आराधना साहनी के रूप में दिखाई दी थीं. बता दें, शिवांगी ने साल 2013 में 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली' से टेलीविजन जगत में अभिनय की शुरुआत की थी. साल 2014 में वह आयुष मेहरा के साथ 'लव बाय चांस' में विशी के रूप में दिखाई दी थीं.
बता दें, शिवांगी से पहले मनोरंजन जगत की कई हस्तियां महाकुंभ जा चुकी हैं. शिवांगी से पहले भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अभिनेता राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा, अभिनेत्री ईशा गुप्ता, पूनम पांडे, किटू गिडवानी, फिल्म निर्माता कबीर खान, कॉमेडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर, गायक-अभिनेता गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, समेत कई मशहूर हस्तियां महाकुंभ जा चुके हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़