Advertisement
trendingPhotos2638969
photoDetails1hindi

1 घंटा 37 मिनट की भयानक सस्पेंस से भरी फिल्म, दिल-दिमाग में कर जाएगी घर, क्लाइमैक्स देख कांपेगी रुह; इसके आगे भूल जाएंगे सब कुछ

Best Suspense Mystery Movie: फिल्मों के मामले में लोगों का अलग-अलग टेस्ट होता है. किसी को रोमांस से भरी फिल्में पसंद होती हैं, तो किसी को एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर फिल्में पसंद होती हैं. लेकिन अगर एक ही फिल्म में ये सब मिल जाए तो बात ही अलग होती है. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको देखने के बाद आपको लंबे समय तक किसी और फिल्म के बारे में सोच भी नहीं पाएंगे. इस फिल्म की शुरुआत से लेकर क्लाइमैक्स तक सब कुछ दिमाग घुमा देता है. 

अब तक की सबसे शानदार सस्पेंस फिल्म

1/5
अब तक की सबसे शानदार सस्पेंस फिल्म

आपने अब तक अलग-अलग जोनर की फिल्मों को देखा होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको रोमांस से लेकर सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर का धमाकेदार डोज देखने को मिलेगा. इस फिल्म को देखने के बाद आप कई दिनों तक कोई दूसरी फिल्म देख नहीं पाएंगे. इस फिल्म को रिलीज हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन आज भी ये फिल्म OTT पर ट्रेंड करती है और आज भी लोग इसको देखना पसंद करते हैं, जो एक बेहतरीन फिल्म है. 

5 साल पहले हुई थी रिलीज

2/5
5 साल पहले हुई थी रिलीज

ये फिल्म आज से 5 साल पहले यानी 2020 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ऐसी कम ही फिल्में होती हैं, जो दर्शकों के दिल में घर कर जाए, लेकिन इस फिल्म ने लोगों के दिल के साथ-साथ दिमाग में घर कर लिया था. फिल्म में ड्रामा के साथ-साथ एक सोशल इशू भी दिखाया गया था, जिसको कोई ध्यान भी नहीं देता. लेकिन इस फिल्म ने ऐसा कर दिखाया और फिल्म बड़ी हिट साबित हुई. क्या आपने देखी?

दिल-दिमाग में घर कर जाएगी कहानी

3/5
दिल-दिमाग में घर कर जाएगी कहानी

हम यहां 2020 में रिलीज हुई सस्पेंस थ्रिलर हॉरर फिल्म 'बुलबुल' की बात कर रहे हैं. ये एक हिंदी सस्पेंस हॉरर फिल्म है, जिसे अन्विता दत्त ने लिखा और निर्देशित किया था. इस फिल्म को अनुष्का शर्मा और कर्णेश शर्मा ने अपनी कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स के तहत बनाया था. फिल्म में तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. उनके साथ अविनाश तिवारी, पाओली डैम, राहुल बोस और परमब्रत चट्टोपाध्याय जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. ये कहानी 1880 के दशक के बंगाल की है.

कम बजट में फिल्म ने कर दिया कमाल

4/5
कम बजट में फिल्म ने कर दिया कमाल

फिल्म की कहानी बाल वधू के मासूम से मजबूत महिला बनने तक के सफर को दिखाती है. फिल्म में तृप्ति डिमरी ने बाल वधू से लेकर डायन बनने तक के सफर को अपने दमदार अभिनय से बखूबी दिखाया है. इस फिल्म के साथ-साथ तृप्ति के अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा था. फिल्म में शख्स कई साल बाद अपने घर वापस आता है. वहां आकर उसे पता चलता है कि उसके भाई की बाल वधू अब बड़ी हो चुकी है, लेकिन उसका भाई उसको छोड़कर कहीं चला गया है. 

शानदार IMDb रेटिंग के साथ OTT पर कर रही है राज

5/5
शानदार IMDb रेटिंग के साथ OTT पर कर रही है राज

जिस पैतृक गांव में वो लौटा है वहां अजीब तरीके से लोगों की मौत हो रही है, जिससे गांव में डर और रहस्य का माहौल बना हुआ है. इसको सुलझाने के लिए वो दिन रात एक कर देता है. उसको अपनी भाभी (तृप्ती) के साथ साथ अक्सर उससे मिलने आने वाले डॉक्टर पर शक होता है. इस फिल्म को बनाने में केवल 30 करोड़ खर्च हुए थे. हालांकि, इस फिल्म को बड़े पर्दे की जगह ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, क्योंकि कोरोना काल चल रहा था. इसको 6.6 की रेटिंग मिली है.   

ट्रेन्डिंग फोटोज़