Advertisement
trendingPhotos2638877
photoDetails1hindi

गर्लफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आए ट्रंप के बेटे, कौन है बेटिना एंडरसन?

Trump Jr And Bettina Anderson: डोनाल़्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए. इस दौरान कपल हाथों में हाथ डाले नजर आया.  ट्रंप जूनियर डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप की संतान हैं. 

 

1/6

सुपर बाउल में ट्रंप और गर्लफ्रेंड बेहद स्टाइलिश नजर आए. ट्रंप जूनियर ने ब्लैक कलर का एक कैजुअल लूज फिटिंग वाली एक शर्ट पहनी थी. वहीं एंडरसन ने एक स्टाइलिश डेनिम कैरी किया था.

 

2/6

कपल इस लुक में बेहद कंफर्टेबल नजर आ रहा था. दोनों कैमरे के सामने लगातार मुस्कुराते हुए पोज दे रहे थे. जूनियर ट्रंप और बेटिना एंडरसन पिछले साल ही रिलेशनशिप में आए थे. दोंनों को दिसंबर 2024 में एकसाथ देखा गया था. 

3/6

47 साल के डोनल्ड ट्रंप जूनियर ट्रंप के सबसे बड़े बेटे हैं. वह डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप की संतान हैं. कहा जाता है कि जेडी वेंस के उपराष्ट्रपति के तौर पर उनके चयन के लिए डोनल्ड ट्रंप जूनियर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. 

4/6

बेटिना के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले ट्रंप जूनियर किम्बर्ली गिलफॉयल को डेट कर रहे थे. दोनों ने साल 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया था. साल 2022 में दोनों की सगाई भी हुई थी, जो कुछ समय बाद टूट गई. 

 

5/6

बेटिना के ट्रंप के परिवार के साथ रिश्ते काफी अच्छे बताए जाते हैं. वह डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में भी शामिल हुई थीं. डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व पत्नी मार्ला मैप्स ने बेटिना को खूबसूरत बताते हुए उनके साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी.

 

6/6

बेटिना एंडरसन एक फैशन मॉडल हैं. उनके पिता हैरी लॉय एंडरसन जूनियर एक धनी बैंकर थे. वहीं उनकी मां इंगर एक फेमस फोटोग्राफर थीं. बेटिना 38 साल की हैं. वह ट्रंप जूनियर से 9 साल छोटी हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़