Top Colleges Admission Minimum Marks: बोर्ड परीक्षा 2025 का समय नजदीक आ रहा है. बिहार में 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. देश के दूसरे राज्यों में परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. अब छात्र न केवल अच्छे अंक हासिल करने पर फोकस कर रहे हैं, बल्कि अच्छे कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं. चाहे बात सीबीएसई 12वीं हो या स्टेट बोर्ड, अच्छे कॉलेजों में प्रवेश के लिए न्यूनतम कुछ निश्चित अंक लाना मेंडेटरी होता है. इससे जेईई मेन, नीट, सीयूईटी, एनआईएफटी आदि एंट्रेंस एग्जाम में भी बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है.
इंजीनियरिंग, मेडिकल और फैशन डिजाइनिंग जैसी विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाना बहुत जरूरी है. अपने उज्जवल भविष्य के लिए अभी से कड़ी मेहनत करें और अपने सपनों को हकीकत में बदलें..
बेहतर हायर एजुकेशन हासिल करने के लिए बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स हासिल करना बहुत ही जरूरी है. इंजीनियरिंग, मेडिकल, फैशन डिजाइनिंग और आर्ट्स जैसे ज्यादातर क्षेत्रों में प्रवेश पाने के लिए परीक्षाओं में कॉम्पिटिशन बढ़ गया है.
कुछ प्रवेश परीक्षाओं में न्यूनतम योग्यता अंक तो निर्धारित किए गए हैं, जबकि अन्य में सिर्फ पास होना ही काफी होता है. अच्छे अंक आने से छात्र को विशेष कोचिंग, स्कॉलरशिप और प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन के मौके भी मिल सकते हैं.
सीयूईटी 2025 परीक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 12वीं में न्यूनतम 50% अंक जरूरी हैं. जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 45% अंक की जरुरत होती है. इस परीक्षा में अच्छे अंक आने से छात्र अपनी पसंद के विषयों में प्रवेश पाने का बेहतर मौका पा सकते हैं.
निफ्ट 2025 परीक्षा फैशन और टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है. इसमें 12वीं पास होना ही मुख्य योग्यता मानी जाती है. हालांकि, अच्छे अंकों से छात्र की तैयारी का स्तर और प्रतिस्पर्धात्मकता में बढ़ोतरी होती है, जिससे एडमिशन प्रक्रिया में एक मजबूती आती है.
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई मेन 2025 परीक्षा में अगर छात्र आगे जेईई एडवांस्ड के लिए भी योग्यता चाहते हैं, तो उन्हें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में कम से कम 75% अंक (SC/ST के लिए 65%) लाने होते हैं. अच्छे अंक होने से न केवल एडवांस्ड में प्रवेश सुनिश्चित होता है बल्कि स्कॉलरशिप और रिसर्च फंडिंग की अपॉर्चुनिटी भी बढ़ जाती हैं.
मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए नीट यूजी 2025 परीक्षा में भी 12वीं पास होना जरूरी है. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को PCB विषयों में कुल मिलाकर 50% और OBC/SC/ST/PWD उम्मीदवारों को 40% अंक लाने की जरूरत होती है. अच्छे अंकों से छात्र न केवल मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि आगे किसी सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन में भी सफलता हासिल कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़