एक्ट्रेस की पोस्ट की शुरुआत सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय के वरमाला के साथ होती है. दोनों एक दूसरे को माला पहना रहे हैं. वहीं, सारे मेहमान उन्हें अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरे स्लाइड में एक्ट्रेस शादी के वक्त दोनों की गठबंधन की रस्म को निभाते हुए नजर आ रही हैं.
वहीं, एक वीडियो में एक्ट्रेस भाई के साथ शादी के मंडप तक चलते हुए दिख रही हैं. इतना ही नहीं वो अपनी भाभी को भी मंडप तक लेकर जाती हैं. इस दौरान प्रियंका नई दुल्हन का नजर भी उतारती हैं और उन्हें गले लगाती है.
एक्ट्रेस ने दो डांस की वीडियो भी शेयर की है. इन वीडियो में निक जोनास के साथ ही उनके माता-पिता डेनिस और केविन जोनास सीनियर जमकर डांस कर रहे हैं. प्रियंका भी गाने और ढोल की थाप पर जमकर डांस कर रही हैं. जिसमें उनकी खुशी साफ-साफ झलक रही है.
एक और वीडियो में बाराती गेट पर पहुंचे हुए नजर आ रहे हैं. जिसका लड़की वाले स्वागत करते हैं. दूल्हे की नाक खींचने की रस्म भी वीडियो में नजर आ रही है. इस दौरान काफी लोग नजर आ रहे हैं जो इस रस्म का आनन्द ले रहे हैं.
वहीं, आखिरी की कुछ फोटो में एक्ट्रेस अपने पति निक के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि सिद्धार्थ और नीलम को जीवन भर प्यार और खुशी मिले. जीवन भर प्यार, हंसी, धूप और खुशी के लिए सिडनी की शादी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़