Advertisement
trendingPhotos2638341
photoDetails1hindi

इस बीमारी में ऊंट को खिलाया जाता है जिंदा सांप, संजीवनी का काम करता है जहर!

Why camel eat snake : ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है. ऊंटों में रेगिस्तान में जीवित रहने की अद्भुत कला होती है. ऊंट को तो आप सब जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है ऊंट सांप भी खा सकता है. लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को ही पता होगी. आपको बता दें कि ऊंट को एक विशेष रोग होने के कारण उन्हें जिंदा सांप खिलाया जाता है.

 

सांप बहुत ही जहरीला होता है

1/6
सांप बहुत ही जहरीला होता है

जिंदा सांप खाने के बाद ऊंट का रोग ठीक होता है. सांप बहुत ही जहरीला होता है. सांप काटने से लोगों कि मृत्यु तक हो जाती है. सांप बड़े-बड़े से जानवरों को काटकर मारने की क्षमता रखता है. आइए जानते हैं उस विशेष रोग के बारे में जिसके पर ऊंट को जिंदा सांप खिलाया जाता  है.ऊंट को ज्यादातर मिडिल ईस्ट देशों जिंदा सांप खिलाया जाता है. इससे ऊंटो पर क्या असर पड़ता है और ऊंट को सांप कैसे खिलाया जाता है. आइए विस्तापूर्वक जानते हैं.

 

ऊंट को एक खास बीमारी होती है

2/6
ऊंट को एक खास बीमारी होती है

आपको बता दें कि ऊंट को एक खास बीमारी होती है. इसे हयाम कहा जाता है. यह बीमारी होने पर ऊंट खाना पीना छोड़ देता है. जिस कारण उसका शरीर अकड़ने लगता है. यह बीमारी बहुत ही खतरनाक होती है. जिस कारण ऊंट को जिंदा कोबरा खिलाया जाता है.     

कैसे खिलाया जाता है

3/6
कैसे खिलाया जाता है

 

ऊंट के बीमार होने पर ऊंट के मालिक जिंदा सांप को पकड़ लेते हैं. ऊंट को पकड़कर जबरदस्ती ऊंट के मुंह में जिंदा सांप डाल देते हैं और पानी डाल देते हैं जिससे सांप ऊंट के पेट में चला जाता है.

 

खिलाने पर क्या होता है

4/6
 खिलाने पर क्या होता है

ऊंट को जहरीले सांप खिलाने पर ऊंट की बॉडी में मौजूद विषाक्त पदार्थ जहर सांप के जहर के संपर्क में आने से खत्म हो जाता है. जिस कारण सांप धीरे-धीरे ठीक होने लगता है. इससे ऊंट की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है.

 

खिलाने पर क्या होता है

5/6
खिलाने पर क्या होता है

 

ऊंट को जहरीले सांप खिलाने पर ऊंट की बॉडी में मौजूद विषाक्त पदार्थ जहर सांप के जहर के संपर्क में आने से खत्म हो जाता है. जिस कारण सांप धीरे-धीरे ठीक होने लगता है. इससे ऊंट की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है.

 

पारंपरिक इलाज है

6/6
पारंपरिक इलाज है

 

ऊंट को सांप खिलाकर इलाज करना एक पारंपरिक तरीका होता है. यह तरीका बहुत पुराना है. 

 

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़