Shehnaaz Gill Photos: 'पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल ने हाल ही में अपना बर्थडे मनाया है. एक्ट्रेस 32 साल की हो गई हैं. वहीं, शनिवार को एक्ट्रेस को फिल्म सिटी गोरेगांव में स्पॉट किया. इस दौरान उनका लुक काफी प्यारा लग रहा है. आप भी देखें फोटो..
बिग बॉस 13 से शहनाज गिल को नेम-फेम मिला. इस शो में उनकी जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काफी ज्यादा जमी थी. वहीं, शहनाज गिल टॉप 5 में भी पहुंची थीं. शो के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त थे. वहीं, इस शो के बाद से लगातार शहनाज गिल को कई सारे प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिल रहा है.
वहीं, शनिवार को उन्हें फिल्म सिटी गोरेगांव में स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप और पैंट पहने हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने इस ड्रेस को काफी अच्छे से कैरी किया. वहीं, व्हाइट लुक में एक्ट्रेस का ग्लो और भी ज्यादा निखर कर आ रहा है.
अपने इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने बालों को बिल्कुल चिपका कर बांधा हुआ है, जो उनके लुक के साथ काफी स्टाइलिश लग रहा है. एक्ट्रेस की क्रॉप टॉप स्लीवलेस है. वहीं, एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया हुआ. ओवरऑल लुक की बात करें, तो शहनाज बेहद सिंपल लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं.
बता दें, शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर कई सारी वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वो सड़क की वीडियो दिखा रही हैं. वहीं, दूसरे क्लिप में वो कॉफी की कप दिखा रही. इसके बाद वो एक वैनिटी वैन में मेकअप कराते हुए नजर आ रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज अपकमिंग फिल्म 'इक कुड़ी' में नजर आएंगी. जिसका पोस्टर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. बता दें, एक्ट्रेस की फिल्म 13 जून 2025 को रिलीज होगी. अमरजीत सिंह सरोन इस फिल्म के निर्देशक हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़