Advertisement
trendingPhotos2638595
photoDetails1hindi

Delhi Election 2025 Result: पर्दे के पीछे से कर दिया 'खेला', BJP की 'सीक्रेट टीम' जिसने AAP के गढ़ में लहराया भगवा


Delhi Election 2025 Result: दिल्ली में लंबे वक्ते के बाद भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है. 27 साल बाद सत्ता में लौटी भाजपा ने इस किले को फतेह करने के लिए अपने कई धुरंधरों को मैदान में छोड़ा था. 

बैजयंत पांडा

1/5
बैजयंत पांडा

बैजयंत पांडा ओडिशा से सांसद रह चुके हैं. पार्टी को उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का काफी फायदा मिला है. बैजयंत ने ही उण्मीदवारों की पहचान कपने और मुद्दों को शॉर्टलिस्ट करने समेत कई प्रमुख जिम्नेदारियां निभाईं. उन्होंने प्रदेश इकाई और पार्टी आलाकमान के बीच तालमेल बिठाने में मुख्य जिम्नेदारी निभाई. बैजयंत पांडा ने राज्य की अलग-अलग यूनिट के काम पर नजर बनाए रखी. इससे भाजपा जमीनी स्तर पर काफी मजबूत हुई. 

 

वीरेंद्र सचदेवा

2/5
वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा की हार के बाद पहले कार्यकारी और फिर प्रदेश अध्यक्ष को दी गई. सचदेवा ने पार्टी में चल रही गुटबाजी को नियंत्रित किया और AAP को घेरने की तैयारी की. इसी परिणाम ये हुआ है कि भाजपा एकजुट होकर मैदान पर उतरी. वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में ही पार्टी ने झुग्गी-झोपड़ियों में जनाधार बनाने के लिए मिशन तैयार किया.  

 

रामवीर सिंह बिधूड़ी

3/5
रामवीर सिंह बिधूड़ी

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ही दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए मैनिफेस्टो बनाने में मुख्य भूमिका निभाई. उन्होंने ही आम आदमी पार्टी को टक्कर देने के लिए कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर लुभावना मैनिफेस्टो बनाया. इसमें महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं के ढाई हजार रुपये देना शामिल है. भाजपा ने इस साल मुफ्त योजनाओं को लेकर कोई आक्रमक प्रचार भी नहीं किया. 

 

पवन राणा

4/5
पवन राणा

भाजपा दिल्ली के संगठन मंत्री पवन मंत्री ने पार्टी को एकजुट करने के लिए नेताओं को दिल्ली के छोटे-छोटे इलाके देकर उनसे कार्यकर्ताओ की नाराजगी दूर करने करने का काम सौंपा. उन्होंने इस काम के जरिए पार्टी में उत्साह को बनाए रखा और बूथ लेवल पर पार्टी को किसी तरह के नुकसान होने से बचाया. उन्होंने ही कार्यकर्ताओं को जीत की नींव. 

बीएल संतोष

5/5
बीएल संतोष

बीएल संतोष भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री है. भाजपा दिल्ली को मजबूत करने के लिए बीएल संतोष प्रमुख चेहरा बनें. बीएल संतोष ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेशों पर दिल्ली में निगरानी सिस्टम को दुरुस्त करने का काम किया. उन्होंने सुनिश्चित किया कि दिल्ली में RSS की टीम पूरी ताकत से काम करे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़